JEE Main Result 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन जून सत्र (JEE Main) Session 1) के नतीजे किसी भी पल आ सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार, 6 जुलाई को 24 जून से 29 जून के बीच हुई सभी पालियों के बीई और बीटेक पेपर के लिए जेईई मेन फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. जेईई मेन 2022 परीक्षा का फाइनल आंसर-की (JEE Main final answer key) ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जारी किया गया है. ऐसे में संभावना है कि एनटीए जेईई मेन 2022 जून सत्र के नतीजों की घोषणा आज या एक दो दिन के भीतर कर सकता है. ये भी पढ़ें ः JEE Main Result 2022: जेईई मेन जून सत्र 1 का परिणाम जल्द, कट-ऑफ और पर्सेंटाइल अपडेट देखें
JEE Main 2022 June Result: जेईई मेन 2022 रिजल्ट जल्द जारी होगा, टाई-ब्रेकिंग नियमों समझें
जेईई मेन 2022 सेशन 1 आंसर-की 2 जुलाई को जारी किया गया था. जेईई मेन सेशन 1 आंसर की 2022 पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्च/बीप्लानिंग) दोनों के लिए जारी किया गया था. आंसर-की से असंतुष्ट होने पर उम्मीदवार 4 जुलाई शाम 5 बजे तक तक इसपर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. बाद में एनटीए ने आपत्ति दर्ज करना की समय सीमा को बढ़ाकर रात 11:50 बजे कर दिया था. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2022 आंसर-की पर आपत्तियां उठा सकते थे.
जेईई मेन फाइनल आंसर की पूर्व में जारी प्रोविजनल आंसर- की पर प्राप्त शिकायतों पर विचार करने के बाद जारी किया गया है. इस परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार अपना रिजल्ट स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in.के माध्यम से चेक और देख सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन जून सत्र 1 परीक्षा का आयोजन देश भर के 501 शहरों और देश के बाहर 22 शहरों में किया गया था.