JEE Main 2025 Paper 2 Topper's List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 पेपर 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. पेपर 2 में केवल दो स्टूडेंट को 100 पर्संटाइल मिले हैं. जेईई मेन 2025 पेपर 2 ए यानी बीआर्क में महाराष्ट्र के पटने नील संदेश (Patne Neel Sandesh) ने जबकि पेपर 2 बी यानी बी प्लानिंग में मध्य प्रदेश की सुनिधि सिंह (Sunidhi Singh) ने टॉप किया है. दोनों ही स्टूडेंट का एनटीए स्कोर 100 है. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2025 सत्र 1 की पेपर 2 यानी बीआर्क (Paper 2A)और बी प्लानिंग (Paper 2B) की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
JEE Main 2025 Paper 2 Topper's List: डायरेक्ट लिंक
एनटीए ने इससे पहले जेईई मेन 2025 सत्र 1 पेपर 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. पेपर 1 की रिजल्ट 11 फरवरी को घोषित किया गया था, जिसमें 14 उम्मीदवारों का एनटीए स्कोर 100 है. जेईई मेन 2025 सत्र 1 पेपर 1 रिजल्ट में सर्वोच्च स्कोर पाने वाले 14 उम्मीदवारों में पांच उम्मीदवार राजस्थान से हैं.
जेईई मेन 2025 पेपर 2 ए (बी आर्क) स्टेटवाइज टॉप 10 टॉपर्स (JEE Main 2025 Paper 2A (B. Arch) Statewise Toppers)
कैंडिडेट्स नेम एनटीए स्कोर
पाटने नील संदेश, महाराष्ट्र 100
आरव गर्ग, उत्तर प्रदेश 99.9932041
तनिष्का यादव,चंडीगढ़ 99.9909387
सुनिधि सिंह, मध्य प्रदेश 99.9886734
रक्षा दिनेश हेगड़े, कर्नाटक 99.9864081
ईशान शिवकुमार, हरियाणा 99.9841428
जी अदिति, तमिलनाडु 99.9841428
साकेत वेमपल्ली, तेलंगाना 99.9796122
स्वस्ति सिंघल, दिल्ली (एनसीटी) 99.9750816
अंशी मिस्त्री, गुजरात 99.9728162
जेईई मेन 2025 पेपर 2 बी (बी प्लानिंग ) स्टेटवाइज टॉप 10 टॉपर्स (JEE Main 2025 Paper 2B (B. Planning) Statewise Toppers)
कैंडिडेट्स नेम एनटीए स्कोर
सुनिधि सिंह, मध्य प्रदेश 100.0000000
ध्रुव राहुल पाठक, कर्नाटक 99.9946225
कला साईं सृजना, आंध्र प्रदेश 99.9892450
अनीश देब, असम 99.9784900
प्रीतीश नंदी, पश्चिम बंगाल 99.9731125
वरद विनायक,अंतरकर महाराष्ट्र 99.9408475
आदित्य नायक, ओडिशा 99.9139600
प्रत्यूष राज, बिहार 99.8924500
स्वस्ति सिंघल, दिल्ली (एनसीटी) 99.8924500
ज्योतिरादित्य चौधरी, राजस्थान 99.8924500
GATE स्कोर से केवल IIT में ही नहीं बल्कि इंडिया के इन टॉप नॉन आईआईटी कॉलेजों में भी मिलता है एडमिशन
पेपर 2 ए के लिए 63, 481 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया
जेईई के बीआर्क यानी पेपर 2 ए के लिए 63, 481 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन 44, 144 ने परीक्षा दी. जबकि बी प्लानिंग यानी पेपर 2 बी के लिए 28,335 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन मात्र 18,596 ने ही परीक्षा दी. बता दें कि एनटीए द्वारा जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 30 जनवरी तक किया गया था. पेपर 2 की परीक्षा अंतिम दिन यानी 30 जनवरी को दूसरे शिफ्ट में हुई थी.