JEE Main 2024: 4 अप्रैल से शुरू होने वाले जेईई मेन सत्र 2 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, जानें किस शहर में है आपका सेंटर 

JEE Main 2024 Session 2: अप्रैल में जेईई मेन 2024 का दूसरा सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए एनटीए ने एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया है. इस स्लिप से परीक्षा केन्द्र के शहर की जानकारी मिलती है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
JEE Main 2024: 4 अप्रैल से शुरू होने वाले जेईई मेन सत्र 2 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी
नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Session 2 Exam City Slip: देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन का दूसरा सत्र अप्रैल में शुरू होने जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 सत्र 2 (JEE Main 2024 ) परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा के दूसरे सत्र के लिए पंजीकरण कराया है, वे जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2024  सेशन 2 सिटी स्लिप 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. इस स्लिप से उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र किस शहर में स्थित है, इसका पता चलता है. 

Advertisement

CBSE बोर्ड ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, Unaffiliated स्कूलों  की लिस्ट जारी, दिल्ली के ये स्कूल शामिल, लिस्ट देखें

जेईई मेन एग्जाम 2024 सिटी स्लिप में परीक्षा शहर, तिथि और समय का जानकारी होती है. हालांकि फाइनल परीक्षा का पता और विवरण जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2024 सत्र 2 के साथ जारी किया जाएगा. एनटीए जल्द ही जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. 

Advertisement

जेईई मेन 2024 का अप्रैल सत्र 

एनटीए 4 से 15 अप्रैल तक जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 2024 आयोजित करेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी - पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा जनवरी में हुई थी, जिसका रिजल्ट फरवरी में घोषित किया गया था. इस साल सत्र 1 परीक्षा में 23 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिले थें. जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा देश में 300 शहरों और बाहर 25 शहरों में की गई थी. 

Advertisement

CBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम इस तारीख को घोषित करेगा, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट

Advertisement

जेईई मेन 2024 सत्र 2 एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें | How to download JEE Main 2024 Session 2 Exam City Slip?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर जेईई मेन सिटी इंटिमेशन 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद लॉगिन पेज पर दिखाई देगा.

  • आईआईटी जेईई मुख्य आवेदन संख्या और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें.

  • जेईई मेन 2024 सत्र 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लें.

CBSE Board: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए सिलेबस जारी, कक्षाएं 1 अप्रैल से होंगी शुरू, अपडेट देखें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah ने बताया कि अब सही मायने में न्याय व्यवस्था का भारतीयकरण हुआ है