JEE Main 2024: जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा कल से शुरू, एडमिट कार्ड जारी, दूसरी पाली में परीक्षा

JEE Main 2024 Exam: जेईई मेन का पहला सत्र कल से शुरू हो रहा है. एनटीए ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. हर साल होने वाली इस परीक्षा में लाखों बच्चे भाग लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
JEE Main 2024: जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा कल से शुरू
नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Updates: जेईई मेन 2024 की परीक्षा कल से शुरू हो रही है. जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू हो रही है, जो 1 फरवरी तक चलेगी. एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन पेपर 2 यानी बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिसकी परीक्षा कल यानी 24 जनवरी को होनी है. अब तक एनटीए ने जेईई मेन पेपर 1 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं. जेईई मेन पेपर 1 यानी बीई और बीटेक की परीक्षा 27, 29, 30, 31 और 1 फरवरी को होनी है. एनटीए जल्द ही जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिन भी अभ्यर्थियों ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.

GATE 2024 की परीक्षा IIT जेईई से भी कठिन क्यों है?, जानें एस एग्जाम का पैर्टन, मार्किंग स्कीम और पास होने के लिए जरूरी स्कोर

Advertisement

जेईई मेन 2024 सत्र 1 की परीक्षा दो सत्र में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. कल जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा है, जो दूसरी पाली में ली जाएगी.

Advertisement

कनाडा इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट पर एक तिहाई कटौती, भारतीय छात्रों पर पड़ेगा असर

जेईई एग्जाम शेड्यूल की बात करें तो इस साल भी जेईई मेन 2024 की परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जा रही है. पहले सत्र यानी जनवरी सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू हो रही है, वहीं जेईई मेन दूसरे सत्र की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होगी, जो 6 अप्रैल तक चलेगी. जेईई मेन 2024 सत्र 1 के नतीजों की घोषणा के बाद दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. 

Advertisement

CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 देने जा रहे छात्रों के लिए Guidelines जारी, प्रैक्टिकल परीक्षाएं नए साल से शुरू

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Maha Kumbh 2025 के लिए UP का बिजली महायोजन, जानें 400 Crore का Mega Plan!
Topics mentioned in this article