JEE Main 2024 रिजल्ट, महाराष्ट्र के नीलकृष्ण ऑल इंडिया टॉपर, दक्षेस मिश्रा को AIR 2 रैंक और एआरआर 3 रैंक पर आरव भट्ट, Topper List देखें

JEE Main Toppers List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अप्रैल सत्र की जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें महाराष्ट्र के नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल की है. उन्होंने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Main 2024 रिजल्ट,  महाराष्ट्र के नीलकृष्ण ऑल इंडिया टॉपर, दक्षेस मिश्रा को AIR 2 रैंक
नई दिल्ली:

JEE Main Toppers List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों के इंतजार को खत्म करते हुए अप्रैल सत्र की जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Result 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया है. आईआईटी जेईई मेन्स के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजदू हैं. जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स सेशन 2 की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना स्कोरकार्ड jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. जेईई की सेशन 2 परीक्षा में महाराष्ट्र के नीलकृष्ण ने टॉप किया है. नीलकृष्ण ऑल इंडिया टॉपर बने हैं. उन्होंने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. दूसरे रैंक पर भी महाराष्ट्र का कब्जा है. महाराष्ट्र के दक्षेस संजय मिश्रा ने ऑल इंडिय रैंक 2 हासिल की है. ऑल इंडिया 3 रैंक पर हरियाणा के आरव भट्ट का कब्जा है. चौथे नंबर पर राजस्थान के आदित्य कुमार हैं. 

JEE Main 2024 रिजल्ट, JoSAA Counselling की प्रक्रिया जेईई एडवांस्ड के बाद, 20 जून तक है संभावना, CSAB सीट आवंटन पर अपडेट 

जेईई मेन 2024 सेशन-2 के टॉपर (JEE Main 2024 Session-2 Toppers)

  1. नीलकृष्ण निर्मल कुमार, महाराष्ट्र

  2. संजय मिश्रा, महाराष्ट्र

  3. आरव भट्‌ट, हरियाणा

  4. आदित्य कुमार, राजस्थान

  5. हुंडेकर विदिथ, तेलंगाना

  6. मुथावरपु अनूप, तेलंगाना

  7.  वेंकट साई तेजा मदिनेनी, तेलंगाना

  8. चिंटू सतीश कुमार, आंध्र प्रदेश

  9. रेड्‌डी अनिल, तेलंगाना

  10. आर्यन प्रकाश, महाराष्ट्र

जेंडर वाइज टॉपर 

एनटीए ने जेंडर और स्टेट वाइज टॉपर्स की लिस्ट जारी की है. जेंडर वाइज टॉपर में कर्नाटक की सान्वी जैन ने पहली और दिल्ली की सान्या सिन्हा ने दूसरी रैंक हासिल की है. महाराष्ट्र के गजरे नीलकृष्ण निर्मल कुमार ने तीसरी और दक्षेश संजय मिश्रा ने चौथी रैंक हासिल की है. नीलकृष्ण ने ओवरऑल ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक और संजय मिश्रा ने ओवरऑल ऑल इंडिया नंबर-2 रैंक हासिल की है.

Advertisement

JEE Main 2024 Result : जेईई मेन परीक्षा में 56 कैंडिडेट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल, टॉपर्स में SC और ST कैटेगरी से एक भी नहीं 

Advertisement

 56 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल

जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा में 56 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल स्कोर मिले हैं. सेशन 2 में सबसे अधिक टॉपर तेलंगाना से हैं. तेलंगाना से 15 कैंडिडेट्स ने परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है. दिल्ली और हरियाणा से दो-दो, तमिलनाडु और कर्नाटक से एक-एक उम्मीदवार को 100 पर्सेंटाइल स्कोर मिले हैं. एनटीए ने जेईई मेन सत्र 2 रिजल्ट के साथ ही जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ मार्क्स और टॉपर की लिस्ट भी जारी की है.  

Advertisement

JEE Main Result 2024: जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा परिणाम घोषित, कटऑफ, टॉपर लिस्ट यहां

Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?