JEE Main 2024: जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, बीई/ बीटेक का पेपर 27 से

JEE Main 2024 Admit Card: जेईई मेन 2024 पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एनटीए ने नोटिस जारी कर बताया कि यह एडमिट कार्ड केवल 27 जनवरी को होने वाली परीक्षा के लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Session 1: जेईई मेन 2024 की परीक्षा बुधवार, 24 जनवरी से शुरू है. कल जेईई मेन पेपर 2 यानी बीआर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा थी. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन पेपर 1 यानी बीई/बीटेक के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह एडमिट कार्ड 27 जनवरी को पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक के लिए जारी किया गया है. उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू है, जो 1 फरवरी तक चलेगी. JEE Main 2024 Admit Card for Paper 1 Direct link

JEE Mains 2024: जेईई मेन परीक्षा 48 घंटे बाद, सभी छात्रों के लिए जरूरी निर्देश जारी, नहीं मानने वाले हो जाएंगे बाहर

जेईई मेन 2024 सत्र 1 बीई/बीटेक यानी पेपर 1 की परीक्षा 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित की जाएगी. पेपर 1 की परीक्षा दो सत्र में होगी. पहले पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. परीक्षा की तारीख और परीक्षा शहर की जानकारी अभ्यर्थियों को पहले ही दे दी गई है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं अगली तारीखों पर निर्धारित हैं, उनके एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी किए जाएंगे.

Advertisement

MPSOS रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं, 12वीं दिसंबर 2023 परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक 

बता दें कि इस साल भी जेईई मेन 2024 परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जा रही है. पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू है. जेईई परीक्षा देश के भीतर और देश के बाहर 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. 

Advertisement
हेल्पलाइन नंबर

अगर किसी उम्मीदवार को जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो वह 011-40759000 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर jeemain@nta.ac.in पर मेल भी भेज सकते हैं.

Advertisement

कनाडा इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट पर एक तिहाई कटौती, भारतीय छात्रों पर पड़ेगा असर

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article