JEE Main 2024 Admit Card Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मुख्य 2024 सत्र 2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने जेईई मेन की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे 4, 5 और 6 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं ( JEE Main 2024) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई मेन सत्र 2 एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड करना होगा. एडमिट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 4 से 6 अप्रैल से जेईई मेन का पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक के लिए परीक्षा होनी है.
CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम
जेईई मेन का दूसरा सत्र शुरू होने वाला है. जेईई मेन 2024 सत्र 2 की परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024 में परीक्षा की तारीख, रिपोर्टिंग टाइम के साथ टेस्ट सेंटर का पूरा पता होगा. सत्र 2 के लिए जेईई मेन सिटी स्लिप 28 मार्च को जारी की गई थी.
जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024 सत्र 2 कैसे डाउनलोड करें | How to download JEE Main admit card 2024 session 2?
जेईई मेन 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध “जेईई मेन्स अप्रैल 2024 सत्र एडमिट कार्ड लिंक” पर क्लिक करें.
अब, आवश्यक विवरण, जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
ऐसा करने पर जेईई मेन सत्र 2 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.