JEE Main 2024: जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, बीई/ बीटेक की परीक्षा 4 अप्रैल से

JEE Main 2024 Admit Card Session 2: जेईई मेन का दूसरा सत्र 4 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. एनटीए ने सत्र 2 की परीक्षा के लिए जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. स्टूडेंट इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JEE Main 2024: जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

JEE Main 2024 Admit Card Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मुख्य 2024 सत्र 2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने जेईई मेन की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे 4, 5 और 6 अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं ( JEE Main 2024) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई मेन सत्र 2 एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड करना होगा. एडमिट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 4 से 6 अप्रैल से जेईई मेन का पेपर 1 यानी बीई/ बीटेक के लिए परीक्षा होनी है. 

CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम

जेईई मेन का दूसरा सत्र शुरू होने वाला है. जेईई मेन 2024 सत्र 2 की परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024 में परीक्षा की तारीख, रिपोर्टिंग टाइम के साथ टेस्ट सेंटर का पूरा पता होगा. सत्र 2 के लिए जेईई मेन सिटी स्लिप 28 मार्च को जारी की गई थी.

CBSE स्कूल एडमिशन की बड़ी खबर, कक्षा 1 में दाखिले की New Age Limit ने पैरेंट्स को किया परेशान, जानें पूरी बात

Advertisement

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024 सत्र 2 कैसे डाउनलोड करें | How to download JEE Main admit card 2024 session 2?

  • जेईई मेन 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध “जेईई मेन्स अप्रैल 2024 सत्र एडमिट कार्ड लिंक” पर क्लिक करें.

  • अब, आवश्यक विवरण, जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

  • ऐसा करने पर जेईई मेन सत्र 2 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें. 

CBSE Class 10th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं आंसर शीट और रिजल्ट की तारीख पर आई बड़ी अपडेट, क्या मई में आएंगे नतीजे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज