JEE Main 2024 Admit Card Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एजेंसी ने यह एडमिट कार्ड बीआर्क और बी प्लानिंग प्रोग्रामों के लिए जारी किया है, जिसकी परीक्षा 24 जनवरी को होनी है. बी आर्क और बी प्लानिंग ( पेपर 2ए और 2 बी) की परीक्षा 24 जनवरी को बीई/ बीटेक के लिए पेपर 1 की परीक्षा 27, 29, 31 और 1 फरवरी 2024 को आयोजित की जएगी. जेईई मेन 2024 की परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
इस साल भी जेईई मेन की परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जा रही है. जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा जनवरी में शुरू हो रही है. यह परीक्षा देश के भीतर और देश के बाहर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जेईई में दो पेपर होते हैं. पेपर 1, बीई/ बीटेक और पेपर 2, बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए होता है. पहले पेपर 2 की परीक्षा पहले होगी. यह परीक्षा दूसरे शिफ्ट में 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी. वहीं पेपर 1 की परीक्षा 27, 29, 30, 31 और 1 फरवरी को होगी. एनटीए पेपर 1 के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी करेगा.
जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड और उस पर चिपका हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो
एक पासपोर्ट साइज फोटो (अटेंडेंस शीट के लिए)
उम्मीदवार प्रतिबंदित आइटमों को परीक्षा केंद्र पर लेकर न जाएं.
13 भाषाओं में होगी परीक्षाजेईई मेन 2024 की परीक्षा असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलायलम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलगु, उर्दू, हिंदी और इंग्लिश में होगी.
जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें | How to download the JEE Main Admit Card 2024?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर जेईई मेन एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
यहां लॉगिन क्रेडेंसियल का प्रयोग करें.
ऐसा करने पर जेईई मेन हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब इसका प्रिंट निकाले और भविष्य के लिए सहेंजे.
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, लेटेस्ट अपडेट्स
हेल्पलाइन नंबर जारीअगर किसी उम्मीदवार को जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी करने में परेशानी हो रही है, तो वे एनटीए के दिए गए हेल्पलाइन नंबर 011 40759000 या 011 69227700 पर कॉल या फिर ई-मेल jeemain@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं.