JEE Main 2023: छात्रों ने की शिकायत 31 जनवरी का एडमिट कार्ड नहीं निकला, जेईई मेन परीक्षा का 6th Day 

​JEE Main 2023: जेईई मेन यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main exam) का आज छठा दिन है. जनवरी सत्र के लिए परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है, वहीं आज की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों ने एनटीए को 31 जनवरी के एडमिट कार्ड नहीं निकलने की शिकायत की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
JEE Main 2023: जेईई मेन परीक्षा का 6th Day 
नई दिल्ली:

JEE Main 2023: जेईई मेन यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main exam) का आज छठा दिन है. जनवरी सत्र के लिए परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है, वहीं आज की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों ने एनटीए को 31 जनवरी के एडमिट कार्ड नहीं निकलने की शिकायत की है. 31 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक दिन पहले ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया है. जेईई मेन (JEE Main) जनवरी सत्र का एडमिट कार्ड जब उम्मीदवार वेबसाइट से डाउनलोड करने लगे तो उन्हें परेशानी हुई, जिसकी शिकायत उन्होंने एनटीए से की. यही नहीं उम्मीदवारों ने इसे लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्विट भी किया. जब उम्मीदवारों ने ट्विटर पर एजेंसी से जबाव मांगा तो परीक्षण एजेंसी ने कहा कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. 

UPSC Prelims 2023 Registration: यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी से शुरू, ऐसे करें आवेदन

Advertisement

एक ट्विटर यूजर ने कहा कि उनकी जेईई मेन परीक्षा (JEE Main exam) 31 जनवरी को री-शेड्यूल की गई थी और परीक्षा में एक दिन बाकी है और उन्हें अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि जेईई मेन (JEE Main) देने का यह उनका आखिरी मौका है. इसके जबाव में एनटीए ने कहा कि उन्हें एडमिट कार्ड जल्द दिया जाएगा. 

Advertisement

NEET PG 2023: नीट पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, 3 फरवरी तक कर सकते हैं सुधार 

Advertisement

पल्लवी प्रजापति, जो जेईई मेन की उम्मीदवार होने का दावा करती हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "जेईई मेन 2023 सत्र- I परीक्षा (JEE Main 2023 Session-I exam) के लिए मुझे परीक्षा सेंटर के रूप में कानपुर आवंटित किया है, यहां तक कि मैंने शहर के केंद्र की पसंद के रूप में नहीं भरा था, मेरा गृहनगर गोरखपुर है जो मेरी पहली पसंद थी. एक लड़की होने के नाते मेरे लिए इतनी दूरी तय करना मुमकिन नहीं है. @DG_NTA @dpradhanbjp” उसने कहा कि उसकी परीक्षा 31 जनवरी को है. इस ट्वीट के जबाव में एनटीए ने कहा, "कृपया चिंता न करें. इसे आज सुलझा लिया जाएगा. एक ईमेल पहले भी भेजा गया था.”

Advertisement

IGNOU Recruitment 2023: इग्नू ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई 

कई उम्मीदवारों ने जेईई मेन एडमिट कार्ड (JEE Main admit card) की अनुपलब्धता, परीक्षा शहर में "अंतिम मिनट" परिवर्तन आदि की शिकायत ट्विटर पर की है. हालांकि एनटीए ने कुछ ही ट्वीट्स का जवाब दिया है. एनटीए ने कहा कि 30 जनवरी तक जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं, उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा (JEE Main Session 1 exam) देने वाले उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है, वे परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें. उम्मीदवार इस साइट से भी जेईई की लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 
 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article