JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से शुरू, जेईई शेड्यूल और लेटेस्ट अपडेट देखें

JEE Main 2023 Session 2 Registration: जेईई मेन सत्र 2 का आयोजन अप्रैल में होना है, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से शुरू
नई दिल्ली:

JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से शुरू की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक सूचना बुलेटिन के अनुसार, जेईई मेन सत्र 2 के पंजीकरण कल, 7 फरवरी, 2023 से शुरू होंगे. जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. जेईई मेन के लिए आवेदन फॉर्म 7 मार्च, 2023 तक भरे जाएंगे. उम्मीदवार जेईई के लिए 7 मार्च को रात 9 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. 

JEE Mains Result 2023: जेईई मेन का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर, एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से कर सकेंगे चेक 

एनटीए के आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, जेईई मेन 2023 के लिए सत्र 2 की परीक्षा 6 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार जेईई मेन प्रवेश परीक्षा देने के इच्छुक हैं और साथ ही जिन्होंने पहले जेईई मेन 2023 जनवरी सत्र या सत्र 1 में भाग लिया है, वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Sarkari Naukri: राजस्थान में सरकारी नौकरी का मौका, 9712 पदों के लिए आवेदन फॉर्म इस तारीख तक भरे जाएंगे

फिलहाल जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार जेईई मेन 2023 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो जेईई मेन का रिजल्ट आज-कल में जारी किया जा सकता है. जेईई रिजल्ट से पहले एनटीए ने जेईई मेन 2023 सत्र 1 का फाइनल आंसर-की जारी किया है. फाइनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. 

TBJEE 2023: त्रिपुरा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया tbjee.nic.in पर शुरू

Advertisement

JEE Main 2023: ऐसे करें आवेदन

1.जेईई मेन पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2.पंजीकरण के लिए कुछ बेसिक जानकारी दर्ज करें.

3.आपको पंजीकरण के समय प्रदान किए गए ईमेल पते और फोन नंबर पर लॉगिन विवरण प्राप्त होगा.

4.आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

5.अब पर्सनल और शैक्षणिक डेटा दर्ज करें.

6.अब डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

7.जेईई मेन के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

8.अंत में जेईई मेन्स आवेदन पत्र को जमा करें और आवेदन की एक प्रति सहेजें.

Featured Video Of The Day
Diwali से पहले ही Delhi में खतरनाक लेवल पर AQI, हवा लगातार चौथे दिन 'खराब'
Topics mentioned in this article