JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया jeemain.nta.nic.in पर, ऐसे अप्लाई करें

JEE Main 2023 Session 2: एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 फरवरी 2023 को शुरू होने वाली थी.लेकिन इसमें देरी हुई है. सूत्रों की मानें तो जेईई के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक दो दिन में शुरू हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया jeemain.nta.nic.in
नई दिल्ली:

JEE Main Session 2 Registration: जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया किसी भी समय शुरू हो सकती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 फरवरी 2023 को शुरू करने वाला था. लेकिन किन्हीं कारणों से एजेंसी ने अब तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं की है ना ही एजेंसी ने इस संबंध मों कोई सूचना अब तक जारी की है. मैथ स्ट्रीम से 12वीं परीक्षा देने वाले या 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार देश की इस प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जैसे ही जेईई या एनटीए की साइट पर जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होगा, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे.

SSC CGL Tier 1 Result 2023: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट, ssc.nic.in से कट ऑफ मार्क्स चेक करें

बता दें कि एनटीए इस साल भी जेईई मेन 2023 का आयोजन दो सत्र में कर रहा है. पहले सत्र की परीक्षा हो चुकी और उसका रिजल्ट भी 6 फरवरी 2023 को जारी किया जा चुका है. जेईई मेन सत्र 1 या जनवरी सत्र की परीक्षा में 20 उम्मीदवारों को फुल अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं अब जेईई मेन दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में होनी है. जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए परीक्षा 6, 7, 8,9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम हफ्ते में जारी किए जाएंगे. हालांकि इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने अभी बाकी हैं. जेईई मेन 2022 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया एक-दो दिन में शुरू हो सकती है.  

Advertisement

UPPSC PCS Mains Result 2022: यूपी पीएसएस मेंस परीक्षा में सफल रहे 1070 अभ्यर्थी, इंटरव्यू का आयोजन मार्च में

Advertisement

JEE Main 2023 Application Form: ऐसे करें आवेदन

1.जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2.जेईई मेन 2023 सत्र 2 पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें.

3.आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

4.व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करें और विनिर्देश के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

5.ऑनलाइन मोड में जेईई मेन 2023 आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

6.सत्र 2 के लिए जेईई मेन्स 2023 आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें. 

AFCAT Admit Card 2023: भारतीय वायु सेना परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 24 फरवरी से शुरू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार