JEE Main 2023: जेईई मेन की तारीखें रीवाइज्ड, जानिए जेईई की लेटेस्ट अपडेट 

JEE Main 2023: एनटीए ने जेईई मेन की तारीखें रीवाइज्ड कर दी हैं. अब जेईई की परीक्षा 31 जनवरी को नहीं 1 फरवरी को खत्म होगी. जेईई का आयोजन देश भर के 290 शहरों में किया जा रहा है. इस परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
JEE Main 2023: जेईई मेन की तारीखें रीवाइज्ड
नई दिल्ली:

JEE Main 2023: जेईई मेन की तारीखें रीवाइज्ड हो गई हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2022 जनवरी सत्र की परीक्षा का रीवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है. नए शेड्यूल के मुताबिक अब जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी को शुरू होकर 1 फरवरी 2023 तक चलेगी. पहले जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा 31 जनवरी को खत्म होने वाली थी. जेईई की नई परीक्षा तारीखों के अनुसार 27 जनवरी को अब कोई परीक्षा नहीं होगी. वहीं 28 जनवरी को केवल एक शिफ्ट में परीक्षा होगा. इस दिन पेपर 2 यानी बीआर्क/बी प्लानिंग की परीक्षा होगी.

HPCET 2023: हिमाचल प्रदेश सीईटी की तारीख जारी, जानें किस दिन होगी बीटेक, बीफॉर्मा, MBA और एमसीए की परीक्षा 

एनटीए पिछले दो साल से जेईई परीक्षा का आयोजन दो सत्र में कर रहा है. साल 2023 में जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होगी. वहीं जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा अप्रैल में.   

Advertisement

Delhi Nursery Admissions 2023: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट कुछ ही देर में, माता-पिता इन डॉक्यूमेंट्स की तैयारी रखें

Advertisement

जेईई की रीवाइ्जड डेट

जेईई मेन 2022 सत्र 1 की रीवाइज्ड तारीख के अनुसार परीक्षा 24 जनवरी से ही शुरू होगी. मॉर्निंग ऑर ऑफ्टनून शिफ्ट में 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को परीक्षा होगी. जबकि 28 फरवरी को पेपर 2 यानी बीआर्क/बी प्लानिंग की परीक्षा होगी, वो भी ऑफ्टरनून शिफ्ट में.

Advertisement

SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस ने 10 हजार से अधिक पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 10वीं पास करें अप्लाई 

Advertisement

जेईई मेन एडमिट कार्ड 

जेईई मेन 2023 सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन एडमिट कार्ड का इंतजार है. हालांकि अभी एक दिन पहले एनटीए ने जेईई मेन 2023 एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप को जारी किया है. एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. यहां से उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एग्जाम सिटी स्लिप के बाद इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि एनटीए एक-दो दिन में जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड को जारी कर देगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article