JEE Main 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, 14 जनवरी तक करें फॉर्म में सुधार 

JEE Main 2023 Application Correction: जिन उम्मीदवारों का आधार नंबर आवेदन करने के दौरान वेरिफाई हो चुका है, वे अपने जेईई मेन 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में माता या पिता के नाम, कैटेगरी, सब-कैटेगरी, सिटी, मीडियम, डेट ऑफ बर्थ आदि में चेंज कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
JEE Main 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली
नई दिल्ली:

JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले से भरे जेईई मेन 2023 के आवेदन फॉर्म में बदलाव करने के लिए विंडो खोल दी है. उम्मीदवार जेईई आवेदन पत्र में अपना विवरण आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से 14 जनवरी की रात 11:50 बजे तक बदल सकते हैं. अगर कोई अतिरिक्त जेईई मेन 2023 आवेदन शुल्क (JEE Main 2023 application fee) है तो उसे उम्मीदवारों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना होगा. एनटीए ने कहा कि जेईई मेन 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में उम्मीदवारों को केवल एक बार सुधार का मौका दिया जा रहा है, इसलिए उम्मीदवार बहुत सावधानी से सुधार करें. इसके बाद उम्मीदवारों को अपने जेईई मेन एप्लीकेशन (JEE Main application) में सुधार का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा.

Haryana Board Date Sheet 2023: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट यहां चेक करें

JEE Main 2023 January Session: ये जानकारियों एडमिट कर सकेंगे

जिन उम्मीदवारों का आधार नंबर आवेदन करने के दौरान वेरिफाई हो चुका है, वे अपने जेईई मेन 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में माता या पिता में से किसी एक के नाम, कैटेगरी में सुधार या कैटेगरी सर्टिफिकेट को री-अपलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार अपने सब-कैटेगरी में बदलाव या सब-कैटेगरी सर्टिफिकेट को री-अपलोड करने में से कोई एक काम कर सकते हैं. इसके अलावा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं क्वालिफिकेशन, कोर्स में करेक्शन या फिर कोर्स को सही करने या एड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों का आधार नंबर वेरिफाई नहीं हुआ है, वे कैटेगरी, सब कैटेगरी, जन्म तिथि, जेंडर, सिटी, मीडियम, क्वालिफिकेशन और कोर्स से संबंधित जानकारियों में सुधार या बदलाव कर सकते हैं.

Advertisement

JEE Main 2023: जनवरी सत्र की परीक्षा देनी है, तो जेईई मेन फॉर्म भरने का आज है आखिरी दिन 

Advertisement

JEE Main 2023 Application Form: करेक्शन के स्टेप्स

1.जेईई के आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2.कैंडिडेट्स एक्टिविटी के तहत 'जेईई (मुख्य) 2023 सत्र 1 आवेदन' लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद अगली विंडो पर जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, जेईई मेन पासवर्ड डालकर साइन इन करें.

4.अब जेईई मेन 2023 आवेदन फॉर्म में बदलाव कर, फॉर्म को सबमिट कर दें. 

टॉप 10 ऐसे डिग्री कोर्स, जिन्हें करने के बाद लोग बोलें - हाय, क्यों कर लिया...!

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: BJP और Congress में जुबानी जंग शुरु, JP Nadda ने Malikarjun Kharge पर किया पलटवार