JEE Main 2022: जेईई मेन पहले राउंड के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका

JEE Main 2022: ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन ( Joint Entrance Examination) मुख्य सत्र 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 25 अप्रैल, 2022 को बंद कर दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
JEE Main 2022: जेईई मेन पहले राउंड के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका
नई दिल्ली:

JEE Main 2022: ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन ( Joint Entrance Examination) मुख्य सत्र 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 25 अप्रैल, 2022 को बंद कर दी जाएगी. जो उम्मीदवार जेईई मेन सेशन 1 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाकर निर्देशानुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. जेईई मेन 2022 जून और जुलाई में दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन 2022 का पहला सत्र जहां 20 जून से 29 जून के बीच आयोजित किया जाएगा, वहीं दूसरा सत्र 21 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा, “परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और परिणाम की घोषणा जेईई (मुख्य) पोर्टल पर नियत समय पर प्रदर्शित किया जाएगा.”

ये भी पढ़ें ः पश्चिम बंगाल जेईई परीक्षा का सीबीएसई, आईएससी 12वीं के साथ क्लैश, छात्रों ने कहा परीक्षा स्थगित हो

APJEE 2022  Registration: अरुणाचल प्रदेश जेईई के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें कब होगी परीक्षा

JEE Advanced 2022 Rescheduled: जेईई एडवांस्ड री-शेड्यूल, अब अगस्त में होगी परीक्षा, पूरा शेड्यूल यहां देखें

JEE Main 2022 Application Form: सत्र 1 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2. होम पेज पर 'Registration for JEE Main 2022' के लिंक पर क्लिक करें.

3. लॉग इन करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

4. जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र भरें.

5. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

6. ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

7.डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें

जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन करते समय, उम्मीदवारों को इस परीक्षा के स्ट्रक्चर को जानना जरूरी है. जेईई मेन 2022 सत्र 1 के लिए आवेदन करते समय सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवार 25 अप्रैल को रात 9 बजे तक जेईई मेन 2022 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 11.50 बजे है.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद Zia Ur Rehman Barq के खिलाफ मुसीबतों के 3 मामले कौन-कौन हैं? | Khabron Ki Khabar