JEE Main 2022: सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की कल आखिरी तारीख, एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें यहां जानें

JEE Main 2022 Session 2 Registration: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2022 सेशन 2 के लिए पंजीकरण विंडो कल, 30 जून को बंद कर दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा के लिए कल आवेदन करने की अंतिम तारीख है

JEE Main 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य 2022 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल, 30 जून को बंद हो जाएगी. जो उम्मीदवार बीई, बीटेक, बीआर्क और बी प्लानिंग प्रोग्राम में प्रवेश के लिए जेईई मेन सत्र 2 के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन जेईई 2022 सत्र 2 आवेदन पत्र भरते समय इंजीनियरिंग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होता है. 

ये भी पढ़ें - CBSE 10th 12th Result 2022 News: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई, 12वीं का रिजल्ट 10 जुलाई को घोषित किया जाएगा 

CUET Exam Date 2022: CUET परीक्षा जुलाई से अगस्त तक चलेगी, ऐसे में इसके टाइम टेबल और शेड्यूल की पूरी जानकारी है जरूरी

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन 2022 के सत्र 2 का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई तक करेगी.

JEE Main 2022 Session 2: आवेदन पत्र कैसे भरें

  • वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं
  • ईमेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर भरकर रजिस्टर करें.
  • एक "एप्लिकेशन नंबर" जनरेट होगी
  • सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर का उपयोग करके, जेईई मेन 2022 सत्र 2 आवेदन पत्र को पूरा भरें
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित स्कैन किए गए अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • जेईई मेन आवेदन जमा करें
  • कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें, सेव करें और प्रिंटआउट लेकर भविष्य में उपयोगके लिए लिए सुरक्षित रख लें 

JEE Main 2022 Session 2 Registration: डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2022 Session 2: पंजीकरण के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट 

  1. फोटो
  2. हस्ताक्षर
  3. श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  4. पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).
  5. इनके अलावा, उम्मीदवारों को अपनी कक्षा 10, 12 की मार्कशीट और एक वैध फोटो आईडी प्रूफ भी तैयार रखना चाहिए.

जेईई मेन 2022 के पेपर 1 (बीई, बीटेक) में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के प्रश्न होंगे, जेईई मेन पेपर 2 (बीआर्च और बीप्लानिंग) के प्रश्न पत्र में तीन खंड होंगे. जबकि गणित और एप्टीट्यूड टेस्ट BArch और बी प्लानिंग के लिए सामान्य होगा. जेईई मेन कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित किया जाएगा, BArch पेपर की ड्राइंग परीक्षा पेन-पेपर आधारित होगी.

HPBOSE 10th Result 2022 Update: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित, एचपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में 87.5% छात्र उत्तीर्ण
 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article