JEE Main Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन (JEE Main 2022) सत्र 2 परीक्षा रिजल्ट को आज जारी कर दिया है. इस साल जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा (JEE Main 2022 session 2) में कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल (percentile) हासिल किया है. एनटीए ने रिजल्ट कट-ऑफ कैटेगरी वाइज (JEE Main Result 2022 cut-off ) भी जारी किया है. सामान्य श्रेणी के छात्रों (cut-off for general category) के लिए कट-ऑफ 88.44 और 100 प्रतिशत के बीच, जनरल-पीडब्ल्यूडी के छात्रों के लिए कट ऑफ 0.003 से 88.40, ईडब्ल्यूएस के लिए 66.11 से 88.40, एससी के लिए 43.08 से 88.40 और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए कट ऑफ 26.77 से 88.40 पर्सेंटाइल है.
JEE Main Result 2022: ये हैं टॉपर्स
श्रेणिक मोहन सकल
नव्या
सार्थक माहेश्वरी
कृष्णा शर्मा
पार्थ भारद्वाज
स्नेहा पारीकी
अरुदीप कुमार
मृणाल गर्ग
पेनिकलपति रवि किशोर
पोलीसेट्टी कार्तिकेय
रूपेश बियाणी
धीरज कुरुकुंड
जस्ति यशवंत वी वी एस
बुसा शिव नागा वेंकट आदित्य
थॉमस बीजू चिरामवेली
अनिकेत चट्टोपाध्याय
बोया हरेन सात्विक
मेंडा हिमा वामसी
कुशाग्र श्रीवास्तव
कोय्याना सुहासो
कनिष्क शर्मा
मयंक मोटवानी
पल्ली जलजाक्षी
सौमित्र गर्ग
JEE Main Result 2022: एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ
जेईई मेन 2022 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. जेईई मेन सत्र की परीक्षा दे चुके आवेदन संख्या, जन्म तिथि का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2022 रिजल्ट के साथ कट ऑफ और फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है.
JEE Main Result 2022: ऐसे चेक करें
जेईई मेन 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in पर जाकर क्लिक करना होगा. फिर आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर लॉग इन करना होगा. ऐसा करने के साथ ही जेईई मेन 2022 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लें.
JEE Main Result 2022: एडवांस्ड के लिए आवेदन
जेईई मेन जुलाई 2022 का आयोजन 25 जुलाई से 30 जुलाई के बीच किया गया था. जेईई मेन 2022 में उत्तीर्ण टॉप 2.5 लाख छात्र जेईई एडवांस ( JEE Advanced 2022) के लिए आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त से 11 अगस्त तक होगी. छात्र jeeadv.ac.in से आवेदन कर सकते हैं. आईआईटी बांबे 28 अगस्त 2022 को जेईई एडवांस 2022 परीक्षा का आयोजन करेगा.