JEE Main 2022 Registration: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन का तरीका जानें

JEE Main 2022: देश में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई का आयोजन किया जाता है. उम्मीदवार 1 से 31 मार्च 2022 (शाम 5 बजे तक) तक जेईई मेन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
1 से 31 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

JEE Main 2022: देश में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई (Joint Entrance Examination or JEE) का आयोजन किया जाता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है. जेईई मेन 2022 एप्लीकेशन फॉर्म एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. जो उम्मीदवार जेईई मेन 2022 सत्र के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें. उम्मीदवार 1 से 31 मार्च 2022 (शाम 5 बजे तक) तक जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भर सकते हैं.

आपको बता दें कि इस साल जेईई मेन 2022 का आयोजन दो सत्र में किया जा रहा है. पहला सत्र अप्रैल में और दूसरा सत्र मई महीने में आयोजित किया जाएगा.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा है कि छात्रों को जेईई मेन 2022 आवेदन फॉर्म में सुधार सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी इसलिए छात्र जेईई मेन आवेदन पत्र 2022 को ध्यान से भरें.

Advertisement

ये भी पढ़ें ः जेईई मेन और सीबीएसई टर्म 2 के बीच हम बनें सैंडविच, बच्चों ने की शिकायत

जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन से लेकर परीक्षा में हुए दस बदलाव को जानें

योग्यता (Qualification)

देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में वर्ष 2022-23 के दौरान बीई/बीटेक कोर्सेस में दाखिले लिए जेईई मेन 2022 के लिए वे ही छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा वर्ष 2020 या 2021 में पास की हो. इस साल 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र भी जेईई मेन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

परीक्षा शुल्क (Examination Fee)

परीक्षा के पहले पेपर के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 650 रुपये और दोनो पेपरों के लिए 1300 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं महिला उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 325 रुपये और दोनो पेपरों के लिए 650 रुपये का शुल्क देना होगा. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में 50 फीसदी की छूट है.

Advertisement

नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भरें (Steps to fill the JEE Main Application Form 2022)

Advertisement

1. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं

2. ईमेल पता और मोबाइल फोन नंबर भरकर रजिस्टर करें

3.ऑनलाइन आवेदन भरने से एक "आवेदन संख्या" उत्पन्न होगी. इसे नोट कर लें

4.सिस्टम जनरेटेड पंजीकरण या आवेदन संख्या का उपयोग करके, जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र को पूरा करें

5.फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें

6.आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें

7.जेईई मेन आवेदन जमा करें

8.कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें, सेव करें और प्रिंटआउट निकालें.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article