JEE Main 2022: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन 2022 का आज दूसरा दिन है. सत्र 2 की परीक्षा कल से यानी 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. जेईई मेन सत्र परीक्षा का आयोजन देश के भीतर 500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले ही जारी कर दिया है. बता दें कि जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा (JEE Main 2022) का आयोजन पहले 21 जुलाई को किया जाना था, जिसे किन्हीं कारणों से स्थगित कर दिया और अब यह परीक्षा 25 जुलाई से हो रही है. जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 25 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई 2022 तक चलेगी. जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा (JEE Main 2022) का आयोजन देश के भीतर 500 शहरों और विदेश के 17 शहरों में किया जा रहा है. MHT CET 2022: पीसीएम कोर्सों के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, mahacet.org से करें डायरेक्ट डाउनलोड
जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा (JEE Main session 2 exam) में भाग लेने के लिए परीक्षा केंद्रों पर छात्र जमा होने लगे हैं. जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा दो पालियों में हो रही है. सुबह की पाली की परीक्षा 9 बजे से शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए कोविड-19 नियमों का कड़ाई से पालन करना बेहद अनिवार्य है. इसलिए छात्र परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले अपना फेस मास्क पहनें, एडमिट कार्ड के साथ ही अपना सैनिटाइजर बोतल लेकर जाएं और परीक्षा केंद्र पर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते रहें. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइट्म को लेकर जाएं, अन्यथा परीक्षा केंद्र से बाहर हो सकते हैं. JEE Main 2022 Topper: जेईई मेन में स्नेहा पारीक ने किया टॉप, सत्र 2 नहीं देंगी, सीधे जेईई एडवांस की करेंगी तैयारी
JEE Main 2022: इंजीनियरिंग में मिलता है प्रवेश
जेईई (मेन) जेईई (एडवांस्ड) के लिए एक पात्रता परीक्षा है, जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. जेईई मेन 2022 में दो पेपर होते हैं. पेपर 1 एनआईटी, आईआईआईटी, अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई), संस्थानों / विश्वविद्यालयों में भाग लेने वाली राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित / मान्यता प्राप्त अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बीई / बीटेक) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.
JEE Main 2022: 75 पर्सेंटाइल आई है तो ना हो कंफ्यूज, इस तरह जानें कितने आए हैं आपके मार्क्स
JEE Main 2022 Live: JEE Main Start Today Slot-1, Paper Analysis, student-reactions and Answer Key Highlights in Hindi:
जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU) अनंतपुर ने आज 26 जुलाई को आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET 2022) का परिणाम घोषित कर दिया है. AP EAPCET की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in
से अपने AP EAPCET 2022 स्कोर की जांच कर सकते हैं.