JEE Main 2022: जेईई मेन के लिए एडमिट कार्ड 10 जून को होंगे जारी, ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकेंगे डाउनलोड

JEE Main 2022: जेईई मेन यानी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड 10 जून 2022 को जारी किए जाएंगे. परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
J
नई दिल्ली:

JEE Main 2022: जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) की परीक्षा 20 जून 2022 को शुरू होने वाली है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) शुक्रवार यानी 10 जून या फिर रविवार, 12 जून 2022 तक एडमिट कार्ड जारी कर देगा. एडमिट कार्ड जारी होने पर ज्वाइंट इंजीनियरिंग एंट्रेंस की परीक्षा देने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in.से डाउनलोड कर सकेंगे. ये भी पढ़ेंः JEE Mains 2022: जेईई मेन के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में क्या लिखें यहां जानें

जेईई मेन और एडवांस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी नए बोर्ड की, जेएबी में होंगे 19 सदस्य

JEE Main 2022: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज है आखिरी दिन, आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड के साथ, एनटीए स्व-घोषणा (self--declaration)  पत्र भी जारी करेगा जहां उम्मीदवारों को अपने हालिया यात्रा इतिहास और स्वास्थ्य की स्थिति का उल्लेख करना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले जेईई मेन 2022 का स्व-घोषणा पत्र पहले से भरना होगा.

जेईई मेन 2022 सेशन 1 के लिए परीक्षा का आयोजन 20 से 29 जून तक किया जाएगा. पेपर 1 में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान के प्रश्न शामिल होंगे और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार - बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे. वहीं पेपर 2A- BArch में मैथ्स और एप्टीट्यूड टेस्ट से बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. पार्ट -III में ड्राइंग टेस्ट होगा, जो ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा जिसे ए4 आकार की ड्राइंग शीट पर करने का प्रयास किया जाएगा. पिछले साल, जेईई मेन चार सत्रों- फरवरी, मार्च, जुलाई और अगस्त, सितंबर में आयोजित किया गया था.
 

Featured Video Of The Day
BREAKING: 5000 Crore Drug Syndicate Case में 10 Crores की ड्रग्स Punjab से बरामद, Dubai, UK से मिल रहा था टारगेट