JEE Main 2021: परीक्षा से पहले पढ़ें ये गाइडलाइन, आसानी से मिलेगी एग्जाम हॉल में एंट्री

कुछ ही दिनों बाद JEE MAIN 2021 परीक्षा का आयोजन होने वाला है.आइए जानते हैं परीक्षा केंद्र जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है. यहां पढ़ें गाइडलाइन.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (jee main 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं,  वहीं परीक्षा का आयोजन 23 से 26  फरवरी को किया जाएगा. परीक्षा में अब काफी कम समय बाकी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह जान लें, क्या है गाइडलाइन. बता दें, NTA ने कहा है JEE परीक्षा का आयोजन  कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को पालन करते हुए किया जाएगा. 

आइए जानते हैं परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को किन नियम का पालन करना होगा.

1. परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में  लिखे गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा.

2. GATE बंद करने के समय के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

3. परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा कक्ष / हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

4. परीक्षा पूरी होने पर, कृपया पर्यवेक्षक के निर्देशों की प्रतीक्षा करें और सलाह देने तक अपनी सीट से न उठें. उम्मीदवारों को एक बार में ही बाहर जाने की अनुमति होगी. सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में आने से पहले एडमिट कार्ड के साथ दिए गए COVID-19 के निर्देशों और सलाह को सावधानीपूर्वक डाउनलोड  करना होगा और पढ़ना होगा. इसी के साथ उनका सख्ती से पालन करना होगा.  

5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा स्थल के स्थान को एक दिन पहले ही सत्यापित कर लें, ताकि परीक्षा के दिन उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े.

6. यदि उम्मीदवार ने किसी धर्म/ रीति-रिवाजों के कारण कोई वस्त्र पहने हैं तो उन्हें पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अपनी जांच करवानी होगी.

8. किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं बिना जांच के परीक्षा केंद्र में जानें नहीं दिया जाएगा.

9. उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल में केवल निम्नलिखित वस्तुओं को ले जाने की अनुमति होगी.

1. एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल
2.पर्सनल हैंड सैनिटाइजर
3. सिंपल ट्रांसपेरेंट बॉल पेन
4. एनटीए वेबसाइट से  सेल्फ डिक्लेरेशन (अंडरटेकिंग) का प्रिंटआउट लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे.
5. अटेंडेंस शीट पर एक पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं.
6. एक वैध  ID होनी जरूरी है.
7. मास्क और ग्लव्स साथ लाना होगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP Politics: Mainpuri में Karhal Seat पर आर या पार की लड़ाई! BJP या SP किसका चलेगा दाव?