क्या हो सकता JEE MAIN 2021 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव? शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

पोखरियाल निशंक ने यह भी कहा कि सरकार अगले साल भी प्रथागत दो प्रयासों के स्थान पर जेईई मेन 2021 को "तीन या चार बार" रखने पर चर्चा कर रही है और छात्रों की मांग होने पर NEET 2021 को ऑनलाइन रखने की संभावना पर भी चर्चा करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल  निशंक ने आज लाइव वेबिनार में स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि प्रवेश परीक्षाओं के सिलेबस में बदलाव हुए हैं, लेकिन संकेत मिले हैं कि प्रश्नों के पैर्टन के तरीकों में बदलाव हो सकता है. जब उनसे पूछा गया, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपने कोर्सेज में 30 प्रतिशत की कमी की है, क्या इंजीनियरिंग के लिए JEE MAIN 2021 और मेडिकल के लिए NEET 2021 जैसी परीक्षाओं का सिलेबस कम हो जाएगा? इस परह पोखरियाल ने कहा कि अधिकारी इस मुद्दे पर लगातार चर्चा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "हम इस पर लगातार चर्चा कर रहे हैं कि किस तरह से हम दोनों बोर्ड को कवर कर सकते हैं कि किस तरह से सिलेबस को कम किया है और जो नहीं किया है, उन्हें कैसे कवर किया जा सकता है"

बता दें, वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्रश्नों को पोस्ट करने वाले छात्रों और अभिभावकों के सवालों को संबोधित करने के लिए आयोजित एक लाइव वेबिनार में बोल रहे थे, जिसमें उन्हें "#EducationMinisterGoestLive" के साथ टैग किया गया था.

COVID-19 महामारी द्वारा नियमित शिक्षण बाधित होने के साथ, कई राज्य और केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्डों ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए अपने सिलेबस को कम कर दिया है.

JEE Main 2021 की तारीखें

पोखरियाल निशंक ने यह भी कहा कि सरकार अगले साल भी प्रथागत दो प्रयासों के स्थान पर जेईई मेन 2021 को "तीन या चार बार" रखने पर चर्चा कर रही है और छात्रों की मांग होने पर NEET 2021 को ऑनलाइन रखने की संभावना पर भी चर्चा करेगी.

उन्होंने कहा, परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, हालांकि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने आश्वासन दिया कि जेईई मेन 2021 और एनईईटी 2021 के पहले प्रयास की तारीखों की घोषणा जल्द से जल्द की जाएगी और परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NTA) सुनिश्चित करेगी कि 12वीं की बोर्ड की परीक्षा से JEE और  NEET की तारीख क्लैश न हो. अधिकारियों ने पहले पीटीआई को बताया था कि जेईई मेन का पहला राउंड जनवरी के बजाय फरवरी 2021 में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: Colaba में Rahul Narwekar बनाम Hira Devasi, जनता किसते साथ?