JEE Advanced 2022 Rescheduled: जेईई एडवांस्ड री-शेड्यूल, अब अगस्त में होगी परीक्षा, पूरा शेड्यूल यहां देखें

JEE Advanced 2022 Rescheduled: जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तिथियों को री-शेड्यूल किया गया है. पहले यह परीक्षा 3 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली थी. जेईई एडवांस्ड की नई तिथि के साथ पूरे शेड्यूल की जानकारी यहां से देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेईई एडवांस्ड री-शेड्यूल, अगस्त में होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2022 Rescheduled: जेईई यानी ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination) एडवांस्ड परीक्षा की तिथियों को री-शेड्यूल किया गया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे 28 अगस्त को जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022) आयोजित करेगा. पहले यह परीक्षा 3 जुलाई 2022 को आयोजित होने वाली थी. जेईई एडवांस्ड 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 से 11 अगस्त, 2022 तक आयोजित की जाएगी. आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 12 अगस्त है. जो उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में भाग लेंगे उन्हें  23 से 28 अगस्त, 2022 तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. जेईई एडवांस्ड 2022 हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड करना होगा.

ये भी पढ़ेंः जेईई मुख्य परीक्षा का पहला सत्र जून में जबकि दूसरा सत्र जुलाई तक के लिए टला 

JEE Main 2022: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज है आखिरी दिन, आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

JEE Main 2022 Application: जेईई मेन रजिस्ट्रेशन की आज है लास्ट डेट, जेईई की साइट से अप्लाई करें 

दो पाली में होगी परीक्षा
जेईई एडवांस्ड 2022 दो पालियों में आयोजित की जाएगी. एक सुबह की पाली में और दूसरी दोपहर की पाली में. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जेईई एडवांस 2022 का परिणाम 11 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड 2022 शेड्यूल के मुताबिक "अनंतिम आंसर-की 3 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा,  उम्मीदवार 3 से 4 सितंबर तक अनंतिम आंसर-की पर आपत्ति उठा सकते हैं. अंतिम आंसर-की और परिणाम 11 सितंबर को जारी किया जाएगा." वहीं सीट आवंटन की प्रक्रिया 12 सितंबर 2022 से शुरू होगी.

Advertisement

एएटी के लिए आवेदन सितंबर में
इस बीच, आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2022 14 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, और इसके परिणाम 17 सितंबर, 2022 को घोषित किए जाएंगे. आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट  2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 से 12 सितंबर 2022 तक चलेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग