JEE Advanced 2025 एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 18 मई को, डायरेक्ट लिंक से Download करें 

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपना जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JEE Advanced 2025 एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 18 मई को
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2025 Admit Card: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) ने जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपना जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल -रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का प्रयोग करना होगा. JEE Advanced 2025 Admit Card: डायरेक्ट लिंक

CBSE Board Result 2025: आज है बुद्ध पूर्णिमा, सरकारी छुट्टी तो क्या सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट आज जारी होगा?

जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download JEE Advanced 2025 admit cards?

  • सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर Important Announcements के Admit Card for JEE(Advanced) 2025 Examination लिंक पर क्लिक करें. 

  • खुलने वाले पेज पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 

जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद छात्र को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी विवरणों की जांच कर लें. एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की कोई गलती नजर आ रही है तो परीक्षा अधिकारियों से संपर्क करें. 

Advertisement

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, लेटेस्ट अपडेट

18 मई को दो शिफ्ट में परीक्षा

इस साल जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानुपर द्वारा किया जा रहा है. जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई को सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो अनिवार्य पेपर हैं- पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक वहीं पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.30 बजे तक होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान, ग्लोबल आतंकी को PAK सेना ने बताया मौलवी | BREAKING