JEE Advanced 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, 1.75 लाख कैंडिडेट्स ने किया रजिस्ट्रेशन

JEE Advanced 2024: देश की 23 आईआईटी की 17 हजार 385 सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम दिन बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने का अनुमान है. गत वर्ष इस परीक्षा के लिए 1.89 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Advanced 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2024 Registration: जेईई-एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख है. अब तक 1.75 लाख से अधिक उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं. करिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि देश की 23 आईआईटी की 17 हजार 385 सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम दिन बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने का अनुमान है. गत वर्ष इस परीक्षा के लिए 1.89 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. मालूम हो कि जेईई-मेन (JEE Main 2024) के श्रेष्ठ 2.50 लाख कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस्ड 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र घोषित किया गया है. आहूजा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि आ गई लेकिन अभी तक कई कैंडिडेट्स के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कारण कि जेईई-मेन 2024 के रिजल्ट में एनटीए द्वारा कई स्टूडेंट्स के स्कोर में डुप्लीकेट लिख दिया गया. इन कैंडिडेट्स द्वारा अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नंबर से जेईई मेन सत्र 1 और जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा दी गई थी. हालांकि बाद में इन्हें जेईई-एडवांस्ड के लिए एलिजिबल बताते हुए रिजल्ट रिवाइज भी कर दिया गया लेकिन इन कैंडिडेट्स के रिकॉर्ड जेईई-एडवांस्ड की आयोजक आईआईटी मद्रास को नहीं दिए गए, ऐसे में ये कैंडिडेट्स एलिजिबल होने के बाद भी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. 7 मई को अंतिम तिथि होने तक यदि आईआईटी मद्रास इन स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं करता ऐसे स्टूडेंट्स मौका गंवा सकते हैं.

CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर लेटेस्ट अपडेट्स ये रहा

जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा इसी महीने होनी है, जिसके लिए एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किए जाएंगे. जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से से 5.30 बजे तक होगी. परीक्षा का आयोजन देश के 222 शहरों एवं विदेश के 3 शहरों में किया जाएगा. 

CBSE बोर्ड रिजल्ट 2024 का काउंटडाउन शुरू, सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी मद्रास द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के माध्यम से देश की 23 आईआईटी के साथ आईआईएसई, आईईएसटी, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईआईपीई विशाखापट्टनम, आईआईएसईआर के 6 कैम्पस में उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाता है.

NEET 2024 परीक्षा, पेपर लीक खबरों के बीच कैसा रहा प्रश्न पत्र-Moderate या Difficult,कब आएगा आंसर-की और कितना जाएगा नीट कटऑफ जानें

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: BrahMos है हमारे पास... Shehbaz Sharif की धमकी पर Asaduddin Owaisi का करारा जवाब