JEE Advanced 2023: पिछले साल इन IITs और बीटेक कोर्सों का कट-ऑफ रहा Highest

JEE Advanced 2023: आईआईटी (IIT Bombay), आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) और आईआईटी मद्रास ( IIT Madras) में  कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रोग्रामों के लिए बीटेक कट-ऑफ काफी हाई जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Advanced 2023: पिछले साल इन IITs और बीटेक कोर्सों का कट-ऑफ रहा Highest
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड का आयोजन 4 जून को होना है, हालांकि अब तक इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड के अगले हफ्ते तक जारी होने की उम्मीद है. जिसे छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को IITs में दाखिला मिलता है. जेईई एडवांस्ड देने वाले ज्यादातर छात्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रोग्रामों में प्रवेश चाहते हैं. आमतौर पर आईआईटी (IIT Bombay), आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) और आईआईटी मद्रास ( IIT Madras) में  कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रोग्रामों के लिए बीटेक कट-ऑफ काफी हाई जाता है. आइये जानते हैं पिछले साल टॉप 10 हाईएस्ट बीटेक-कट ऑफ वाले कोर्सों के बारे में- 

JEE Advanced 2023: विदेशी छात्रों के लिए बड़ी खबर! जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म

जेईई एडवांस्ड में पिछले साल टॉप 10 हाईएस्ट बीटेक कट-ऑफ |Top 20 highest BTech cut-offs last year

आईआईटी बांबे में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 वर्षीय, बीटेक) का जेईई एडवांस्ड रैंक 61 था. वहीं आईआईटी दिल्ली में 102 और आईआईटी मद्रास में 175 रैंक. आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (5 वर्षीय, बीटेक-एमटेक) का जेईई एडवांस्ड रैंक 197, आईआईटी कानुपर का कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 वर्षीय, बीटेक) 237 रैंक, आईआईटी खड़गपुर का 303 और आईआईटी दिल्ली का मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग (4 वर्षीय, बीटेक) में जेईई एडवांस्ड रैंक 308 था. वहीं आईआईटी बांबे का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (4 वर्षीय, बीटेक) में जेईई एडवांस्ड रैंक 369, आईआईटी दिल्ली का मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग (5 वर्षीय, बीटेक-एमटेक) का जेईई एडवांस्ड रैंक 401 और आईआईटी रूड़की का कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (4 वर्षीय, बीटेक) का जेईई एडवांस्ड रैंक 413 था. 

Advertisement

नोएडा में देर से शुरू हुई CUET UG परीक्षा, छात्रों की हालात खराब, गर्मी से बेहोश हुए कई स्टूडेंट

आईआईटी का लोअस्ट कट-ऑफ क्या है | What is the lowest cut-off of IIT?

साल 2022 में जनरल कैटेगरी के छात्र 360 में से 55 अंक प्राप्त करने पर आईआईटी में सीट के लिए पात्र थे. यह अब तक का सबसे कम कटऑफ है. उससे पिछले साल का कटऑफ 63 था. साल 2020 में 17.5 की तुलना में कुल स्कोर का न्यूनतम प्रतिशत गिरकर 15.3 हो गया था.

Advertisement

RBSE 10th Result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की संभावित तिथि की लेटेस्ट अपडेट


 

Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग