JEE Advanced 2022 Result Update: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे) ने आज, 11 सितंबर को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट) का परिणाम घोषित कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, जेईई एडवांस 2022 का परिणाम (JEE Advanced Result 2022) 10 बजे घोषित किया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में जेईई एडवांस्ड स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट (JEE Advanced 2022 Result) के साथ ही जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) आंसर की भी जारी की गई है. लेटेस्ट अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें.
उम्मीदवार लॉग-इन क्रेडेंशियल- एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड का उपयोग करके जेईई एडवांस 2022 फाइनल आंसर की भी देख सकते हैं. 28 अगस्त को आयोजित जेईई एडवांस 2022 परीक्षा में 1.56 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
JEE Advanced Result 2022 : स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें
- जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट देखने की ऑफिशियल वेबसाइट - jeeadv.ac.in पर जाएं
- जेईई एडवांस रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें
- जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल डालें
- सबमिट पर क्लिक करें
- जेईई एडवांस 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
- भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें.
जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) में योग्य उम्मीदवार 12 सितंबर को आयोजित होने वाली संयुक्त सीट आवंटन (जोसा) काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. उम्मीदवार फ्रीज, फ्लोट और स्लाइड विकल्पों का चयन करके आवंटन परिणाम की पुष्टि कर सकते हैं.
JEE Advanced 2022 Result Update: जेईई एडवांस परीक्षा रिजल्ट जारी, कटऑफ टॉपर्स लिस्ट चेक करें
जेईई एडवांस 2022 स्कोरकार्ड की जांच करने और उसे डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने सात अंकों के जेईई एडवांस रोल नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल फोन नंबर की आवश्यकता होगी.
जेईई एडवांस्ड 2022 टॉपर ने 360 अंकों में से 314 अंक प्राप्त किए हैं.
सामान्य रैंक सूची में जेईई एडवांस 2022 टॉपर आर के शिशिर (R K Shishir) हैं.
जेईई एडवांस 2022 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है.
JEE Advanced 2022 Result: आईआईटी बॉम्बे के मुताबिक, आर के शिशिर ने इस साल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 314 अंकों के साथ टॉप किया है. महिला जेईई एडवांस 2022 टॉपर तनिष्का काबरा ने 277 अंक प्राप्त करके AIR 16 हासिल किया है.
- R K Shishir
- Polu Lakshmi Sai Lohith Reddy
- Thomas Biju Cheeramvelil
- Vangapalli Sai Siddhartha
- Mayank Motwani
- Polisetty Karthikeya
- Pratik Sahoo
- Dheeraj Kurukunda
- Mahit Gadhiwala
- Vetcha Gnana Mahesh
ये हैं आईआईटी रिजल्ट 2022 टॉपर लिस्ट देखें:
- सात अंकों का जेईई एडवांस रोल नंबर
- जन्म की तारीख
- मोबाइल फोन नंबर
जेईई एडवांस्ड आंसर की (JEE Advanced Answer Key 2022) डाउनलोड करने की ऑफिशियल लिंक एक्टिव होने के बाद साइट डाउन हो गई है.
जेईई एडवांस रिजल्ट 2022 के साथ आंसर की भी जारी की गई है, उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करने के लिए - यहां क्लिक करें.
जी एडवांस रिजल्ट विंडो एक्टिव कर दिया गया है, उम्मीदवार उसकी नमूना छवि नीचे देख सकते हैं:
जेईई एडवांस रिजल्ट डायरेक्ट लिंक (JEE Advanced Result Link) सक्रिय कर दिया गया है, जेईई एडवांस्ड परिणाम देखने के लिए - यहां क्लिक करें
जेईई एडवांस रिजल्ट जारी कर दिया गया है, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं.
- आधिकारिक वेबसाइट - jeeadv.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर जेईई एडवांस 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
- Indian Institute of Technology (IIT) Madras
- Indian Institute of Technology (IIT) Delhi
- Indian Institute of Technology (IIT) Bombay
- Indian Institute of Technology (IIT) Kanpur
- Indian Institute of Technology (IIT) Kharagpur
- Indian Institute of Technology (IIT) Roorkee
- Indian Institute of Technology (IIT) Guwahati
- Indian Institute of Technology (IIT) Hyderabad
- Indian Institute of Technology (IIT) (Banaras Hindu University) Varanasi
- Indian Institute of Technology (IIT) (Indian School of Mines) Dhanbad
जेईई एडवांस का परिणाम आज 10 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट से जुडी अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग के साथ बने रहने की सलाह दी जाती है.
जेईई एडवांस 2022 परिणाम (JEE Advanced Result 2022) वेबसाइट jeeadv.ac.in है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से जेईई एडवांस रिजल्ट 2022 डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई एडवांस 2022 के नतीजों के साथ, जेईई एडवांस्ड आंसर की 2022 भी जारी की जाएगी.