JEE Advanced 2022 रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होगा, फॉर्म भरते समय रखें इन बातो का ध्यान नहीं तो हो सकता है नुकसान

JEE Advanced Registration 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड 2022 रजिस्ट्रेशन कल, 7 अगस्त से शुरू होंगे. योग्य उम्मीदवार जेईई एडवांस एप्लीकेशन फॉर्म 2022 आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर भर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JEE Advanced Registration 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड 2022 रजिस्ट्रेशन कल, 7 अगस्त से शुरू होंगे.

JEE Advanced 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (Joint Entrance Exam) (जेईई) एडवांस्ड 2022 रजिस्ट्रेशन कल, 7 अगस्त से शुरू होंगे. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में जेईई एडवांस्ड एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भर सकते हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) (आईआईटी) बॉम्बे 28 अगस्त को जेईई एडवांस 2022 प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. जेईई एडवांस का पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

JEE Main 2022 Result: जेईई में रिजल्ट आने से पहले जान लें कटऑफ, पिछले 5 वर्षों का Cut off देखें

उम्मीदवार जो जेईई मेन 2022 में उपस्थित हुए और टॉप 2,50,000 सफल उम्मीदवारों के लिस्ट में शामिल होते हैं, वे जेईई एडवांस 2022 के लिए आवेदन करने के योग्य हैं. प्रवेश परीक्षा आईआईटी में विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश की पेशकश करने के लिए आयोजित की जाती है. 

JEE Advanced 2022 Registration: इन बातों का रखें ध्यान 

  • फॉर्म भरते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें की सारी जानकारी सही हो 
  • अपने नाम और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल को ठीक वैसे ही लिखें जैसा आपने मार्कशीट में लिखा है
  • मुमकिन हो तो एक बार फॉर्म को पूरा भर लेने के बाद दोबारा से उसकी जांच करवाएं या खुद से करें
  • यदि कोई विवरण गलत है तो उसमे आवश्यक सुधार करें

JEE Advanced Application Fees

  • महिला उम्मीदवार (सभी वर्ग) - 1,400 रुपये
  • एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार - 1,400 रुपये
  • अन्य सभी उम्मीदवार - 2,800 रुपये

JEE Advanced 2022: महत्वपूर्ण तारीखें 

  • जेईई एडवांस 2022 आवेदन की शुरुआत - 7 अगस्त, 2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख - 11 अगस्त, 2022
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख - 12 अगस्त, 2022
  • जेईई एडवांस 2022 एडमिट कार्ड - 23 अगस्त, 2022
  • जेईई एडवांस 2022 परीक्षा की तारीख - 28 अगस्त, 2022

JEE Advanced 2022: इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरुरत 

  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • फोटो पहचान प्रमाण
  • आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 (या समकक्ष) की मार्कशीट
  • टेस्टीमोनियल (यदि आवश्यक हो)

CUET UG 2022 Exam Postpones: NTA ने क्यों किया 53 एग्जाम सेंटर पर परीक्षा स्थगित, अब आगे क्या?

JEE Advanced 2022: पंजीकरण कैसे करें 

  • जेईई एडवांस 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • सभी आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
  • आवेदन विवरण को क्रॉस-चेक करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • भविष्य में उपयोग के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके रख लें.
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India
Topics mentioned in this article