JEE Advanced 2022: दोनों सत्र की परीक्षा के प्रश्न हुए जारी, आंसर-की इसी हफ्ते, डिटेल जानें

JEE Advanced 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने 28 अगस्त को हुई ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के दोनों सेशन के प्रश्न पत्र को जारी कर दिया है. वहीं JEE Advanced 2022 आंसर-की के इस तारीख को जारी होने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
JEE Advanced 2022: दोनों सत्र की परीक्षा के प्रश्न हुए जारी, आंसर-की इसी हफ्ते, डिटेल जानें
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) ने 28 अगस्त को हुई ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के दोनों सेशन के क्यूश्चन पेपर को जारी कर दिया है. बता दें कि यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित की गई थी, इसलिए आईआईटी बांबे ने जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा के दोनों सत्रों की परीक्षा के प्रश्न पत्रों (पेपर-1 और पेपर-2) को जारी किया है. जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022) परीक्षा दे चुके छात्र प्रश्न पत्रों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं. 

CUET PG Admit Card 2022 Released: सीयूईटी पीजी के पहले चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट इस लिंक से करें डाउनलोड

जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022) की परीक्षा 28 अगस्त को सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई थी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई थी. दोनों ही सत्र की परीक्षा का प्रश्न पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध हैं. IIT बॉम्बे बहुत जल्द परीक्षा के रेस्पांस या OMR शीट (OMR sheet) के साथ ही आंसर-की (JEE जारी करेगा. शेड्यूल के मुताबिक, जेईई एडवांस 2022 आंसर-की (JEE Advanced 2022 answer key) के 3 सितंबर और और जेईई एडवास्ड रिजल्ट (JEE Advanced result 2022 ) के 11 सितंबर 2022 तक आने की उम्मीद है. 

Advertisement

NEET 2022: नीट आंसर-की का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए  मार्किंग स्कीम को जानना है जरूरी

Advertisement

जेईई एडवांस्ड 2022 आंसर-की (JEE Advanced 2022) के जारी होने के बाद इसे चुनौती दी जा सकती है. जेईई एडवांस्ड का आंसर-की (JEE Advanced 2022 answer key 3) सिंतबर को जारी होगा और इसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in से 4 सितंबर 2022 तक चैलेंज दे सकते हैं. आईआईटी बांबे प्रोविजनल आंसर-की की चुनौती को जवाब देने के बाद फाइंनल आंसर-की जारी करेगी. फाइनल आंसर-की के जारी होने के बाद जेईई एडवांस्ड रिजल्ट (JEE Advanced result) की घोषणा की जाएगी. 

Advertisement

RRB Group D Phase 3: rrbcdg.gov.in पर इस तारीख को जारी होगा एग्जाम सिटी और डेट का लिंक  

Advertisement

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन (JoSAA) काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा. JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू होगी. वहीं आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट (AAT 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन परीक्षा 11 सितंबर से शुरू होगी और इसके लिए परीक्षा 14 सिंतबर 2022 को ली जाएगी.

Asia Cup : भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धोया, हार्दिक पांड्या ने छक्‍का मारकर दिलाई जीत 


 

Featured Video Of The Day
India Canada Tension: भारत पर पहले लगाए आरोप, अब कनाडा सरकार मुकरी, जानें पूरा मामला
Topics mentioned in this article