JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, परीक्षा 28 अगस्त को

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा. JEE Advanced 2022 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार 28 अगस्त 2022 को दोपहर 2:30 बजे तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड के लिए एडमिट कार्ड कल होंगे जारी, परीक्षा 28 अगस्त को
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Bombay) बांबे जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2022) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करेगा. जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त सूचना के मुताबिक जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड (JEE Advanced Admit cards) को कल यानी 23 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड की परीक्षा (JEE Advanced 2022 exam) देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

DU में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

जो उम्मीदवार जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022 Result) की बीई और बीटेक पेपर में उत्तीर्ण हुए हैं, वे जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced exam) में भाग ले सकते हैं. आईआईटी बांबे जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2022 को करेगा.

CUET UG 2022: 1.91 लाख परीक्षार्थियों के लिए CUET UG के छठे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

आईआईटी बांबे द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक जैसे ही जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड वेबसाइट (JEE Advanced admit cards 2022) पर जारी किया जाएगा, JEE Advanced 2022 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार 28 अगस्त 2022 को दोपहर 2:30 बजे तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

CBSE बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की कंपाटर्मेंट परीक्षा कल से शुरू, एग्जाम डे गाइडलाइन जान लें

Advertisement

बता दें कि आईआईटी जेईई ( IIT JEE exam) यानी जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2022) की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह में होगी. सुबह की परीक्षा 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगी. जेईई एडवांस्ड रिजल्ट ( JEE Advanced results) के 11 सितंबर 2022 तक घोषित होने की संभावना है. 

Asia Cup 2022 : विराट कोहली और बाबर आज़म नहीं, इन दो बल्लेबाज़ों के बीच होगी ज़बरदस्त टक्कर

Featured Video Of The Day
India Canada Tension: भारत पर पहले लगाए आरोप, अब कनाडा सरकार मुकरी, जानें पूरा मामला
Topics mentioned in this article