JCECEB 2022 Counselling: जेईई मेन्स की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग शुरू, पूरा शेड्यूल देखें

JCECEB 2022 Counselling: झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जाम बोर्ड (JCECEB) ने  जेसीईसीईबी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
JCECEB 2022 Counselling: जेईई मेन्स की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग शुरू
नई दिल्ली:

JCECEB 2022 Counselling: झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जाम बोर्ड (JCECEB) ने  जेसीईसीईबी काउंसलिंग (JCECEB 2022 Counselling) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेसीईसीईबी बोर्ड ने यह काउंसलिंग प्रक्रिया ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेन्स 2022 (JEE Main 2022) की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए शुरू की है. जेसीईसीईबी काउंसलिंग की प्रक्रिया 14 सिंतबर से शुरू कर दी गई है, जो इस महीने की 20 तारीख तक चलेगी. जेसीईसीईबी काउंसलिंग (JCECE 2022 counselling) में भाग लेने के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाएं और काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.  

JCECE 2022 Counselling: काउंसलिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

जेसीईसीईबी काउंसलिंग की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हुई है. काउंसलिंग के लिए आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार 21 सितंबर से 22 सितंबर तक बदलाव कर सकते हैं. वहीं काउंसलिंग के फर्स्ट स्टेट मेरिट लिस्ट को बोर्ड 24 सितंबर 2022 तक जारी करेगा. 

JCECEB 2022 काउंसलिंग का शेड्यूल

जेसीईसीईबी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 सितंबर 2022 से शुरू होगी. वहीं रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 सितंबर है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन की तिथि 21 से 22 सितंबर 2022 है. काउंसलिंग के लिए पहली मेरिट लिस्ट 24 सितंबर को जारी होगी. वहीं सीटों के लिए ऑनलाइन विकल्प भरने का मौका  26 सितंबर से 03 अक्टूबर 2022 तक है. सीटों अलॉटमेंट की तारीख 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 तक है. वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 है.

Advertisement

NEET PG काउंसलिंग आज से शुरू, तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट्स

Advertisement

JCECE 2022 Counselling: ऐसे करें आवेदन 

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाएं

2.होमपेज पर जेसीईसीईबी आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद आवेदन पत्र भरें.

4.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

CAT 2022 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 21 सितंबर तक बढ़ी, शाम 5 बजे तक कर सकेंगे अप्लाई 

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : गोवा में चला बीजेपी का विपक्ष मुक्त अभियान

Featured Video Of The Day
Delhi में Monday से 10वीं-12वीं छोड़कर बाकी सभी School बंद, CM Atishi ने की घोषणा | Breaking
Topics mentioned in this article