जामिया मिलिया इस्लामिया ने डिटेंस प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, इस हफ्ते तक मिला मौका

JMI Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) ने 2024-25 सत्र के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 7 सितंबर तक बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जामिया मिलिया इस्लामिया ने डिटेंस प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई
नई दिल्ली:

JMI Admission 2024 Distance Programs Application Date Extended: देश के जाने-माने सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया डिग्री लेने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट के लिए एक अच्छी खबर है. जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) में सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) ने 2024-25 सत्र के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 7 सितंबर तक बढ़ा दी है. जामिया ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना में कहा, "एमबीए (ओडीएल) कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा भी 22 सितंबर 2024 तक स्थगित कर दी जाएगी. यह परीक्षा जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर में आयोजित की जाएगी. 7 सितंबर, 2024 के बाद कोई और विस्तार नहीं किया जाएगा." जामिया मिलिया इस्लामिया के 2024-25 सत्र के लिए अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्रामों के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.

CBSE बोर्ड और ICSE बोर्ड में क्या है अंतर, दोनों में से कौन सा बोर्ड बेहतर, स्टेट बोर्ड इनसे कैसे है अलग

बी.एड. प्रोग्राम के लिए नोटिफिकेशन

जामिया अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों के लिए प्रवेश परीक्षा की डेट और बी.एड. प्रोग्राम के लिए नोटिफिकेशन बाद में जारी करेगा. जेएमआई की एमबीए यानी मास्टर इन बिजनेस मैनेजमेंट की प्रवेश परीक्षा जो 15 सितंबर 2024 को होनी थी, अब उसे 22 सितंबर 2024 को पुनर्निर्धारित किया गया है. एमबीए प्रवेश परीक्षा 2024 जेएमआई परिसर में होगी. एमबीए प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले जेएमआई पोर्टल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने आगामी परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव! कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों की संख्या 50% बढ़ाई

जामिया का सीडीओई

जामिया मिलिया इस्लामिया के सीडीओई (CDOE) से स्टूडेंट विभिन्न प्रोग्रामों में दाखिला ले सकते है. इन प्रोग्रामों में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और अंग्रेजी, हिंदी, समाजशास्त्र, इतिहास, मानव संसाधन प्रबंधन, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, शिक्षा, इस्लामी अध्ययन और भूगोल में मास्टर ऑफ आर्ट्स शामिल हैं। अन्य पाठ्यक्रमों में मास्टर ऑफ कॉमर्स, बैचलर ऑफ एजुकेशन, बैचलर ऑफ आर्ट्स (जनरल), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ कॉमर्स और इंटरनेशनल बिजनेस एंड फाइनेंस में बैचलर ऑफ कॉमर्स शामिल हैं. इसके अतिरिक्त पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग और जियोइंफॉर्मेटिक्स के साथ -साथ डिप्लोमा इन अरली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन भी शामिल हैं. जामिया कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क टेक्नोलॉजी एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाता है. 

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षा का सैंपल पेपर जारी, कक्षा 9वीं से 12वीं के इस विषय का सैंपल पेपर जारी, यहां से डाउनलोड करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान के हमलावर को दबोचने का दावा | Mumbai Police