2 years ago
नई दिल्ली:

JAC 12th Arts, Commerce Result 2023 Live: झारखंड बोर्ड जैक इंटरमीडिएट आर्ट्स और जैक इंटरमीडिएट कॉमर्स का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. झारखंड बोर्ड ने जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज दोपहर 3: 30 बजे जारी किया है. झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. लड़कियां इस परीक्षा में टॉप पर रही हैं. जैक इंटर आर्ट्स में 8वें स्थान पर त्र लड़कियां रही हैं. झारखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में धनबाद की कशिश परवीन ने टॉप किया है जबकि कॉमर्स की टॉपर श्रृष्टि कुमारी हैं. जेएसी 12वीं आर्ट्स की टॉपर परवीन ने बोर्ड परीक्षा में 500 में से 469 अंक हासिल किए हैं. जबकि जेएसी आर्ट्स 2023 कक्षा 12 वीं की टॉपर के बाद दीक्षा साहू 465 अंकों के साथ और रांची के सुधांशु कुमार 464 अंकों के साथ हैं. पास प्रतिशत की बात की जाए तो जैक 12वीं कॉमर्स का कुल पास प्रतिशत 88.6% है, जबकि आर्ट्स का पास प्रतिशत 95.9% रहा है.  

बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अधिकारियों द्वारा झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट की तारीख और समय की पुष्टि की गई है. इसके मुताबिक जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट दोपहर 3: 30 बजे जारी किया जाना था. रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. 

JEE Advanced 2023: 15 हजार से नीचे रैंक होने पर छात्रों को इन IITs में मिल सकता है दाखिला, जानें कट-ऑफ

जिन छात्रों ने झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं कॉमर्स और झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से चेक कर सकते हैं.

JAC 12th Result 2023 Live: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए हो जाएं तैयार

झारखंड जेएसी 12वीं रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें |  How to check JAC class 12th Result 2023

  • स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
  • होमपेज पर “Results of Annual Intermediate Arts Examination - 2023” और “Results of Annual Intermediate Commerce Examination - 2023” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही जैक 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 और जैक 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अब स्टूडेंट जैक 12वीं रिजल्ट को चेक कर डाउनलोड कर लें.

JNV Class 6 Result 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट की लेटेस्ट खबर, जानिए संभावित तारीख

Jharkhand Board 12th Arts, Commerce Result 2023 Live 

May 30, 2023 17:25 (IST)
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023
इस बार, कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.44 प्रतिशत दर्ज किया गया. परिणाम के अनुसार, परीक्षा के लिए कुल 74,679 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 73,833 उपस्थित हुए. हालांकि, 60,134 ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास की है.
May 30, 2023 16:58 (IST)
JAC 12th Arts Result 2023 Live: फर्स्ट डिवीजन वाले छात्र

इस बार 97051 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 113018 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 6782 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में अंक प्राप्त किए हैं.
May 30, 2023 16:35 (IST)
झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 8वीं स्थान पर 6 लड़कियां


झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स में 8वीं स्थान पर 6 लड़कियां रही हैं. रैंक आठ पर अदिति कुमारी, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रोजी परवीन, सेंट एन्नी इंटर कॉलेज,   लवली कुमारी, सेंट जेवियर कॉलेज, टीना कुमारी, अपग्रेड प्लस टू कंदर्प हाई स्कूल पालकोट, सावली कुमारी, आरएन प्लस टू हाई स्कूल पदमा और खुशी कुमारी, आरबीजेपीएस प्लस टू हाई स्कूल बामांगामा का नाम है. 
May 30, 2023 16:32 (IST)
JAC 12th Arts Commerce Result Live: पासिंग मार्क्स क्राइटेरिया क्या है?


जारखंड बोर्ड की इंटर परीक्षा में पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 30 फीसदी अंक लाने होंगे. पासिंग मार्क्स के नियम प्रत्येक विषय के साथ-साथ पूरे परिणाम पर अलग-अलग लागू होते हैं. छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में पास होना होगा.
May 30, 2023 16:30 (IST)
Jharkhand Board Results 2023 Live: एसएमएस से कैसे चेक करें रिजल्ट


पिछले साल छात्रों के पास एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक करने का विकल्प था. ऐसा करने के लिए, छात्रों को दिए गए प्रारूप का पालन करना था:

रिजल्ट <स्पेस> JAC12 <स्पेस> रोल कोड <स्पेस> रोल नंबर और इसे 56263 पर भेज दें
May 30, 2023 16:29 (IST)
JAC 12th Commerce Result 2023 Live: इस साल की टॉपर

सृष्टि कुमारी - 480 अंक
महविश परवीन - 479 अंक
रिया कुमारी - 475 अंक
Advertisement
May 30, 2023 16:26 (IST)
JAC 12th Commerce Result 2023 Live: कितने लड़के हुए पास

कॉमर्स स्ट्रीम में, कुल 16179 लड़कों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था. इसमें 15900 बच्चे ने ही बोर्ड परीक्षा दी और 13836 छात्रों ने इंटर कॉमर्स की परीक्षा पास की. लड़कों के प्रदर्शन की बात करें तो कुल 10612 लड़कों ने फर्स्ट डिवीजन, 3169 ने सेकेंड डिवीजन और 55 लड़कों ने थर्ड डिवीजन हासिल किया है.
May 30, 2023 16:24 (IST)
JAC 12th Commerce Result 2023 Live: 11,000 से ज्यादा लड़कियों ने पास की परीक्षा


झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षा 11,000 से ज्यादा लड़कियों ने पास की है. इंटर की परीक्षा में 12634 पंजीकृत छात्राओं में से कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 12482 छात्राएं इंटर की परीक्षा में शामिल हुईं. इनमें से 11311 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें 9279 ने प्रथम श्रेणी, 1993 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी तथा 39 छात्राओं ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की है.
Advertisement
May 30, 2023 16:21 (IST)
JAC 12th Class Result: पास प्रतिशत में गिरावट


इस साल जैक 12वीं कॉमर्स का कुल पास प्रतिशत 88.6% है, जबकि आर्ट्स के छात्रों ने 95.9% दर्ज किया है जो पिछले वर्ष के प्रदर्शन की तुलना में कम है।.
May 30, 2023 16:18 (IST)
साल 2022 का झारखंड 12वीं रिजल्ट का पास प्रतिशत

जेएसी 12वीं विज्ञान परिणाम 2023 पहले घोषित किया गया था और इसका पास प्रतिशत 81.45% रहा था. पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 97.42% था जबकि कॉमर्स के छात्रों का पास प्रतिशत 92.74% दर्ज किया गया था.
Advertisement
May 30, 2023 16:11 (IST)
JAC 12th Class Result: जेएसी 12वीं कॉमर्स टॉपर


जेएसी कक्षा 12वीं कॉमर्स में फर्स्ट रैंक पर श्रृष्टि कुमारी है. कुमारी ने 480 अंक हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर 479 अंकों के साथ महिष परवीन हैं, जबकि तीसरे रैंक पर रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, रिया केसरी और श्रुति कुमारी रही हैं. जेएसी 2023 कक्षा 12वीं में तीसरे रैंक पर रहने वाले छात्रों को 475 अंक मिले हैं.
May 30, 2023 16:03 (IST)
JAC 12th Result Announced: किसने किया टॉप

झारखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में धनबाद की कशिश परवीन जेएसी 12वीं आर्ट्स की टॉपर हैं. परवीन ने 500 में से 469 अंक हासिल किए हैं. जबकि जेएसी आर्ट्स 2023 कक्षा 12 वीं की टॉपर के बाद दीक्षा साहू 465 अंकों के साथ और रांची के सुधांशु कुमार 464 अंकों के साथ हैं.
Advertisement
May 30, 2023 16:01 (IST)
JAC Board 12th Arts, Commerce Result 2023: इस वेबसाइट से करें चेक
छात्र अपना रिजल्ट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in और indiaresults.com पर लॉगइन डिटेल्स डालकर चेक कर सकते हैं.
May 30, 2023 15:56 (IST)
JAC 12th Result: पास प्रतिशत


झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची ने आज जैक 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल जैक 12वीं कॉमर्स का कुल पास प्रतिशत 88.6% है, जबकि आर्ट्स का पास प्रतिशत 95.9% रहा है. 
May 30, 2023 15:46 (IST)
झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज, दोपहर 3: 30 बजे जारी किया है.
May 30, 2023 15:34 (IST)
JAC 12th Result 2023 Live: कितने बच्चे ने दी परीक्षा

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स में करीब 2.12 लाख बच्चों ने जबकि जैक कक्षा 12वीं कॉमर्स में 38 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. जैक 12वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू हुई थीं.
May 30, 2023 15:32 (IST)
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रोल कोड की आवश्यकता होगी. रिजल्ट कुछ ही मिनटों में जारी होगा
May 30, 2023 15:27 (IST)
JAC Jharkhand 12th Arts, Commerce results 2023: साइंस स्ट्रीम के छात्रों का पास प्रतिशत

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 12वीं साइंस का रिजल्ट इस महीने की शुरुआत में घोषित किए थे. जैक 12वीं साइंस का कुल पास प्रतिशत 81.45 प्रतिशत रहा था.
May 30, 2023 15:07 (IST)
JAC 12th result: दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस


खबरों की मानें तो जैक इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजों की घोषणा आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. रिजल्ट की घोषणा के बाद ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे. 
May 30, 2023 14:56 (IST)
jac.com 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें

  • सबसे पहले छात्र जैक की आधिकारिक जेएसी 12वीं परिणाम वेबसाइट - jacresults.com पर जाएं.

  • निर्धारित जेएसी 12वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • अगली विंडो पर, रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.

  • जेएसी 12वीं कला परिणाम 2023 सबमिट करें और डाउनलोड करें.
May 30, 2023 14:42 (IST)
JAC Class 12 Result 2023: आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट दोपहर 3:30 बजे

जैक कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट आज दोपहर 3:30 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा.
May 30, 2023 14:37 (IST)
झारखंड 12वीं रिजल्ट में हो सकती है देरी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अब तक झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट की घोषणा नहीं की है. खबरों की मानें तो जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट को जारी करने में थोड़ी देरी हो सकती है.
May 30, 2023 14:25 (IST)
JAC 12th Result 2023 Live: स्टूडेंट हो जाएं तैयार सकेंगे परिणाम

झारखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं रिजल्ट की जांच के लिए छात्र अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर व रोल कोड की जरूरत पड़ेगी. जैक 12वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होगा.
May 30, 2023 14:23 (IST)
एसी बोर्ड झारखंड आर्ट्स: ग्रेड बी कितने अंक का होता है?

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में, ग्रेड बी को 45% से 60% के बीच अंक दिए जाते हैं.
May 30, 2023 14:08 (IST)
JAC 12th Result 2023 Live: कितने बजे आएगा रिजल्ट


झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज दोपहर 2 से 3 बजे के बीच जारी किया जा सकता है.  
May 30, 2023 14:08 (IST)
JAC 12th Result 2023 Live: कितने बजे आएगा रिजल्ट


झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज दोपहर 2 से 3 बजे के बीच जारी किया जा सकता है.  
May 30, 2023 13:44 (IST)
JAC 12th Result 2023 Live: कहां चेक कर सकेंगे

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्टस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट इन वेबसाइटों से चेक कर सकेंगे. 

jac.nic.in

jharresults.nic.in

jac.jharkhand.gov.in
May 30, 2023 13:43 (IST)
झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 12वीं के छात्रों का बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया है. 
जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025