JAC 12th Arts, Commerce Results 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) आज, 30 जून को इंटर, कक्षा 12वीं कला, वाणिज्य और व्यावसायिक परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. कक्षा 12वीं का परिणाम स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो की उपस्थिति में दोपहर 2:30 बजे घोषित किया जाएगा. लगभग एक लाख छात्र जो इंटरमीडिएट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे इन वेबसाइटों - jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in से बोर्ड परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. ये भी पढ़ें ः JAC Class 10, 12 Result 2022: झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर साइंस परीक्षा परिणाम 15 मिनट में होंगे जारी
JAC 10th Result 2022: झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे आएंगे कल; पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स
JAC 10th, 12th Result 2022 Date: झारखंड बोर्ड कक्षा 10, कक्षा 12 के नतीजे कल होंगे जारी
बता दें कि झारखंड बोर्ड की इंटर की परीक्षा में करीब एक लाख छात्र शामिल हुए थे. छात्र रोल नंबर, जन्म तिथि का उपयोग करके जेएसी इंटर के परिणाम की जांच कर सकते हैं.
JAC Inter Result 2022: ऐसे चेक करें
1.आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर जाएं.
2.नामित जेएसी झारखंड बोर्ड परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3,लॉग-इन विवरण दर्ज करें- रोल नंबर, जन्म तिथि.
4.जेएसी 12वीं इंटर का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.झारखंड बोर्ड परिणाम 2022 डाउनलोड करें, आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें.
झारखंड बोर्ड यानी जेएसी 10वीं, इंटर साइंस का रिजल्ट 21 जून को घोषित किया गया था. इस साल कक्षा10वीं में कुल 95.60 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी जबकि इंटरमीडिएट साइंस का पास प्रतिशत 91.43 रहा था.