आईपी यूनिवर्सिटी में नए सत्र से नया पीजी प्रोग्राम लॉन्च, बायोइंफॉर्मेटिक्स में पीजी डिग्री, 11 अप्रैल तक आवेदन का अवसर

IP University Admission: आईपी यानी गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने नया प्रोग्राम लॉन्च किया है. यह प्रोग्राम बीसीए, एमबीबीएस, बीएससी,  बीटेक(बायोटेक) छात्रों के लिए है. यह कोर्स पूरे एक साल के लिए है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IP University ने लॉन्च किया नया प्रोग्राम,बायोइंफॉर्मेटिक्स में पीजी डिग्री
नई दिल्ली:

IP University New Course: इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने नए सत्र से एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया है. आईपी यूनिवर्सिटी ने पीजी डिप्लोमा इन बायोइंफॉर्मेटिक्स शुरू करने की घोषणा की है. यह प्रोग्राम एक साल के लिए है, जिसके लिए डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने इस प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदन ऑफलाइन मोड में होंगे. हालांकि इच्छुक स्टूडेंट प्रोग्राम की जानकारी आईपी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. आईपी यूनिवर्सिटी की पीजी डिप्लोमा इन बायोइंफॉर्मेटिक्स प्रोग्राम में दाखिले के लिए 11 अप्रैल तक ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है.

JNVST Class 6th, 9th Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट, ऐसे करें चेक Updates

20 सीटें हैं

यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी के द्वारका कैम्पस स्थित सेंटर औफ एक्सलेन्स इन फ़ार्मसूटिकल साइंसेज (सीईपीएस) में उपलब्ध है. इस एक वर्षीय प्रोग्राम में कुल 20 सीटें हैं. 

आवेदन शुल्क 

इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिसे स्टूडेंट को डाउनलोड कर अच्छी तरह भरकर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के पक्ष में निर्गत 2,500  रुपए का एक बैंक ड्राफ़्ट विश्वविद्यालय सुविधा केंद्र में 11 अप्रैल 3 बजे शाम तक जमा कराना है.

NIT में कैसे मिलेगा एडमिशन, एनआईटी में दाखिले के लिए JEE Main 2025 में कितने अंक जरूरी  

कौन कर सकता है आवेदन

आईपी के पीजी डिप्लोमा इन बायोइंफॉर्मेटिक्स प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए केवल वे ही स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने बीसीए, एमबीबीएस, बीएससी,  बीटेक(बायोटेक) की डिग्री प्राप्त है. अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in से प्राप्त करें. 

REET 2025 Answer Key: आरबीएसई ने लेवल 1, 2 क्यूश्चन पेपर किया जारी, रीट आंसर-की की संभावित तिथि देखें

प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर एडमिशन

बता दें कि स्टूडेंट को इस प्रोग्राम में दाखिला यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी जल्द ही इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा एवं काउंसलिंग की तिथियों की अधिसूचना अपनी दोनों वेबसाइटों पर जारी करेगी. यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा की मेरिट समाप्त होने के बाद स्टूडेंट को सीयूईटी स्कोर के आधार पर भी दाखिला दिया जाएगा.

Featured Video Of The Day
LIVE Accident Video: Shimla में HRTC Bus और Car की टक्कर का लाइव Video Viral | Himachal