IP University: जारी हुआ CET Result, यहां जानें- कैसे डायरेक्ट चेक कर सकेंगे परिणाम

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, (आईपी विश्वविद्यालय) ने ipu.ac.in पर CET परिणाम जारी कर दिए हैं. यहां देखें डायरेक्ट रिजल्ट.

Advertisement
Read Time: 5 mins
I
नई दिल्ली:

IP University:  गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, (आईपी विश्वविद्यालय) ने आधिकारिक वेबसाइट ipu.ac.in पर  आईपी विश्वविद्यालय सीईटी परिणाम (IPU CET Result) की घोषणा की है. जिन उम्मीदवारों ने इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (IPU CET) दिया है, वे अपना परिणाम आईपी विश्वविद्यालय (IP University CET result 2020) की वेबसाइट ipu.ac.in से देख सकते हैं.

IPU CET परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेज के परिणाम पीडीएफ फाइलों के रूप में प्रकाशित किए गए हैं.   

वहीं आईपी विश्वविद्यालय ने BPharma कोर्सेज का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया है, क्योंकि हाल ही में परीक्षा आयोजित की गई थी. IPU CET 2020 को IP University में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में आयोजित किया गया था.

IPU CET Result 2020: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट, ipu.ac.in पर जाएं.

स्टेप  2:  ‘Admission' सेक्शन पर क्लिक करें.

स्टेप  3: “CET Results” पर क्लिक करें.

स्टेप  4: आईपी विश्वविद्यालय 2020 परिणाम पीडीएफ के रूप में दिखाई देगा.

स्टेप   5: अपने कोर्सेज का परिणाम अब आप देख सकते हैं. (डायरेक्ट परिणाम देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

Featured Video Of The Day
Waqf Board Controversy: वक्फ बिल को सिरे से खारिज करने की क्या है सियासत?