IP University Admission 2021-22: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (Guru Gobind Singh Indraprastha University, IP) में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग (special round of counseling) का आयोजन किया गया है. जो छात्र आईपी विश्वविद्यालय (IP University Admission) में दाखिला लेने चाहते हैं, वो स्पेशल राउंड काउंसलिंग के तहत आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू हो गई है, जो कि 29 दिसंबर तक चलने वाली है. स्पेशल राउंड काउंसलिंग के तहत BArch, MBA, MCA, LLM, BCA, MBA (IT), BA-LLB/BBA-LLB, BEd, BBA, BA (JMC), MHMCT, और BCom (ऑनर्स) पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है.
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के अनुसार आईपी विश्वविद्यालय विभिन्न कार्यक्रमों में खाली सीटों के लिए 28 दिसंबर 2021 से 29 दिसंबर 2021 तक विशेष दौर की ऑफलाइन काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क दो हजार रुपये है.
ये भी पढ़ें- MP PCS परीक्षा का शेड्यूल जारी, 10 जनवरी से होगी आवेदन प्रकिया शुरू, जानें किस दिन होगा एग्जाम
रिक्त सीटों के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग द्वारका विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित की जाएगी. एमबीए, एमसीए, एलएलएम, बीसीए, एमबीए (आईटी), बीएलएलबी / बीबीए एलएलबी, बीएड, बीबीए, बीए (जेएमसी), बीएचएमसीटी और बी कॉम (एच), में जो छात्र दाखिला लेने चाहते हैं. वो आवेदन कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय के अनुसार प्रबंधन कोटे के माध्यम से प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों और पहले से ही प्रवेश ले चुके उम्मीदवार स्पेशल राउंड काउंसलिंग का हिस्सा नहीं बन सकता हैं. इन उम्मीदवारों के आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. रिक्त सीटों का डेटा 29 दिसंबर, 2021 को वेबसाइटों पर जारी अपलोड कर दिया जाएगा.
स्पेशल राउंड काउंसलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी ipu.ac.in और ipu.admissions.nic.in पर जाएं मिल जाएगी.