IP University Admission: आईपी यूनिवर्सिटी के बीएससी-एमएससी डूअल डिग्री प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तारीख कल, जल्दी करें 

IP University Dual Degree Course: आईपी में बीएससी -एमएससी ड्यूल डिग्री कोर्स चार-वर्षीय प्रोग्राम है, जो यूनिवर्सिटी स्कूल औफ बेसिक एंड अप्लाइड साइयन्स में उपलब्ध हैं, इस कोर्स के लिए कुल 180 सीटें हैं. कोर्स के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तारीख है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IP University Admission: आईपी यूनिवर्सिटी के बीएससी-एमएससी डूअल डिग्री प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तारीख कल
नई दिल्ली:

IP University Dual Degree Course: यूजीसी ने बीते साल ड्यूल डिग्री को मान्यता दे दी है. अगर आप भी बीएससी और एमएससी की डिग्री एक साथ करना चाहते हैं तो आईपी यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर इसके लिए आवेदन करें. आईपी यूनिवर्सिटी के बीएससी- एमएससी डूअल डिग्री प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तारीख कल यानी 10 सितंबर है. इच्छुक उम्मीदवार आईपी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट  ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in से दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. आईपी में बीएससी -एमएससी ड्यूल डिग्री कोर्स चार-वर्षीय प्रोग्राम है, जो यूनिवर्सिटी स्कूल औफ बेसिक एंड अप्लाइड साइयन्स में उपलब्ध हैं, इस कोर्स के लिए कुल 180 सीटें हैं. फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में 60-60 सीटें उपलब्ध हैं.

IGNOU TEE December 2024: इग्नू टर्म एंड एंड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म 

आवेदन के लिए यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर गूगल फॉर्म के अलावा क्यूआर कोड भी उपलब्ध है. आईपी यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी 2024 स्कोर के अलावा पीसीएम की मेरिट के आधार पर भी दाखिला देगा. इस प्रोग्राम की काउंसलिंग में वैसे स्टूडेंट  भाग ले सकते हैं जो सीयूईटी यूजी 2024 स्कोर या पीसीएम के अंकों के आधार पर ऑनलाइन आवेदन किया है.

Advertisement

इस  प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग 11 सितंबर से 13 सितंबर को द्वारका कैम्पस में आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग में स्टूडेंट के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद रैंक के अनुसार सीटों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. हैं. जिन्होंने इस प्रोग्राम की काउंसलिंग के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वे यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध गूगल फॉर्म या क्यूआर कोड के जरिए 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

CSIR UGC NET 2024 परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, कैटेगरीवाइज पासिंग मार्क्स के साथ जानिए कितना मिलता है JRF स्टाइपेंड

Advertisement

आईपी यूनिवर्सिटी ड्यूल डिग्री कोर्स की काउंसलिंग के लिए आवेदक को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के पक्ष में निर्गत 1,01,500 रुपए का बैंक ड्रॉफ्ट, सीईटी एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड और चार पासपोर्ट आकर के फोटो लाना आवश्यक है.

Advertisement

IIT और NIT में क्या है अंतर, कैसे मिलता है दाखिला, क्या आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड भी जरूरी
इस प्रोग्राम के महत्व को रेखांकित करते हुए यूनिवर्सिटी स्कूल औफ  बेसिक एंड अप्लाइड साइयन्स के डीन प्रो. अनिंदया दत्ता ने बताया प्लेस्मेंट के समय कंपनियाँ अब बी॰ टेक ग्रैजूएट की तुलना में साइयन्स ग्रैजूएट को तरजीह दे रही हैं।इस नए ट्रेंड को देखते हुए आने वाले समय में साइयन्स ग्रैजूएट्स की माँग बढ़ेगी।

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim
Topics mentioned in this article