IP University Dual Degree Course: यूजीसी ने बीते साल ड्यूल डिग्री को मान्यता दे दी है. अगर आप भी बीएससी और एमएससी की डिग्री एक साथ करना चाहते हैं तो आईपी यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर इसके लिए आवेदन करें. आईपी यूनिवर्सिटी के बीएससी- एमएससी डूअल डिग्री प्रोग्राम में आवेदन की अंतिम तारीख कल यानी 10 सितंबर है. इच्छुक उम्मीदवार आईपी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ipu.admissions.nic.in और https://ipu.ac.in से दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. आईपी में बीएससी -एमएससी ड्यूल डिग्री कोर्स चार-वर्षीय प्रोग्राम है, जो यूनिवर्सिटी स्कूल औफ बेसिक एंड अप्लाइड साइयन्स में उपलब्ध हैं, इस कोर्स के लिए कुल 180 सीटें हैं. फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में 60-60 सीटें उपलब्ध हैं.
आवेदन के लिए यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर गूगल फॉर्म के अलावा क्यूआर कोड भी उपलब्ध है. आईपी यूनिवर्सिटी सीयूईटी यूजी 2024 स्कोर के अलावा पीसीएम की मेरिट के आधार पर भी दाखिला देगा. इस प्रोग्राम की काउंसलिंग में वैसे स्टूडेंट भाग ले सकते हैं जो सीयूईटी यूजी 2024 स्कोर या पीसीएम के अंकों के आधार पर ऑनलाइन आवेदन किया है.
इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग 11 सितंबर से 13 सितंबर को द्वारका कैम्पस में आयोजित की जाएगी. काउंसलिंग में स्टूडेंट के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद रैंक के अनुसार सीटों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. हैं. जिन्होंने इस प्रोग्राम की काउंसलिंग के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वे यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर उपलब्ध गूगल फॉर्म या क्यूआर कोड के जरिए 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
आईपी यूनिवर्सिटी ड्यूल डिग्री कोर्स की काउंसलिंग के लिए आवेदक को यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के पक्ष में निर्गत 1,01,500 रुपए का बैंक ड्रॉफ्ट, सीईटी एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड और चार पासपोर्ट आकर के फोटो लाना आवश्यक है.
IIT और NIT में क्या है अंतर, कैसे मिलता है दाखिला, क्या आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड भी जरूरी
इस प्रोग्राम के महत्व को रेखांकित करते हुए यूनिवर्सिटी स्कूल औफ बेसिक एंड अप्लाइड साइयन्स के डीन प्रो. अनिंदया दत्ता ने बताया प्लेस्मेंट के समय कंपनियाँ अब बी॰ टेक ग्रैजूएट की तुलना में साइयन्स ग्रैजूएट को तरजीह दे रही हैं।इस नए ट्रेंड को देखते हुए आने वाले समय में साइयन्स ग्रैजूएट्स की माँग बढ़ेगी।