IIT बॉम्बे में इंटर्नशिप का मौका, स्टाइपेंड मिलेगा शानदार, 30 अगस्त तक करें Apply 

IIT Bombay Internship 2024: आईआईटी बांबे से इंटर्नशिप करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) ने इंटर्नशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह इंटर्नशिप तीन महीनों के लिए होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IIT बॉम्बे में इंटर्नशिप का मौका, स्टाइपेंड मिलेगा शानदार
नई दिल्ली:

IIT Bombay Internship 2024: आईआईटी बांबे से इंटर्नशिप करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) ने ह्यूमन रिसोर्स में इंटर्नशिप करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह इंटर्नशिप तीन महीनों के लिए होगी. इस दौरान उम्मीदवारों को शानदार स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. आईआईटी बांबे ने इंटर्नशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आईआईटी बांबे इंटर्नशिप 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 है. IIT Bombay Internship 2024: आवेदन लिंक

GATE और IIT JAM में क्या है फर्क, जब दोनों ही एग्जाम के जरिए IIT, NIT में मिलता है एडमिशन, बेस्ट कौन सी है परीक्षा

रोल ऑर रिस्पांसिबिलिटी

आईआईटी बांबे की ह्यूमन रिसोर्स में इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को नौकरी के विवरण का गहराई से विश्लेषण करना और पूर्वापेक्षाओं को समझना, आबंटित समय सीमा के भीतर सत्यापित प्रोफाइल की डिलीवरी सुनिश्चित करना, विभिन्न रोजगार पोर्टलों के माध्यम से रिज्यूमे स्क्रीनिंग में मदद करना, शॉर्टलिस्ट किए गए प्रोफाइल के लिए इंटरव्यू अरेंज करना और उसके बाद उम्मीदवारों से संपर्क करना, एचआर डाटा बेस को सुव्यवस्थित करना और एचआर डेटाबेस को अद्यतित और बनाए रखना शामिल है. 

Advertisement

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन, अक्टूबर में होगी परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट

कौन कर सकता है अप्लाई 

आईआईटी बांबे की इस इंटर्नशिप के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ह्यूमन रिसोर्स या संबंधित फिल्ड में बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता के साथ वर्बल और रीटन कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ, गोपनीय जानकारी को विवेक के साथ संभालने की क्षमता और टीम में प्रभावी ढंग से काम करने की क्षमता का होना जरूरी है. इंग्लिश में दक्षता के साथ एमएस ऑफिस की जानकारी का होना भी जरूरी है. 

Advertisement

इंटर्नशिप 20 सितंबर तक 

यह फुल टाइम इंटर्नशिप है, जो 16 अगस्त 2024 से शुरू होगा और 20 सितंबर 2024 तक चलेगा. इंटर्नशिप बांबे में होगा हालांकि उम्मीदवारों को मुंबई और पड़ोसी शहरों में स्थानांतरित होने के लिए तैयार रहना होगा.

Advertisement

NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग आज से, टॉप मेडिकल कॉलेजों की CUT-Offs जानिए 

10 हजार स्टाइपेंड

आईआईटी बांबे की यह इंटर्नशिप पेड है. इस तीन महीने की इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को प्रति माह 10 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा. इंटर्नशिप के पूरा होने पर उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र और रिकमेंडेशन लेटर भी जारी किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bikaner में बम फटने से दो सैनिकों की मौत, एक घायल | Rajasthan News | BREAKING NEWS