INI CET Results 2021: समाप्त हुई परीक्षा, 27 नवंबर को आएंगे परिणाम

INI CET 2021 AIIIMS PG में दी जाने वाली 815 मास्टर्स ऑफ सर्जरी (MS) और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (DM), मास्टर्स ऑफ चिरुर्गी (MCh) और मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS), JIPMER PG, PGIMER और NIMHANS सीटों के प्रवेश के लिए आयोजित किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

INI CET Results 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET 2021) का समापन किया गया. परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में फोरनून शिफ्ट (सुबह 9 से दोपहर 12 बजे) में आयोजित की गई थी.

INI CET 2021 परीक्षा का परिणाम 27 नवंबर को aiimsexams.org पर घोषित किया जाएगा. वह सभी उम्मीदवार जो INI CET परीक्षा पास करेंगे, उन्हें INI डॉक्यूमेंट्स और प्रवेश प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इस साल, अधिकारियों ने 129 परीक्षण शहरों में INI CET 2021 परीक्षा आयोजित की.

INI CET 2021 AIIIMS PG में दी जाने वाली 815 मास्टर्स ऑफ सर्जरी (MS) और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (DM), मास्टर्स ऑफ चिरुर्गी (MCh) और मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS), JIPMER PG, PGIMER और NIMHANS सीटों के प्रवेश के लिए आयोजित किया गया था.

INI CET 2021 Result: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  aiimsexams.org पर जाएं.

स्टेप 2- “Results”  टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  “Academic courses” सेक्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 4-  “Percentile Secured by the Candidates of INI CET COURSES [MD/MS/MCh(6YRS)/DM(6YRS)/MDS] Jan-2021 Session” पर क्लिक करें.

स्टेप 5-  रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड पर क्लिक करें.

स्टेप 6-  INI CET रिजल्ट पर क्लिक करें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Ghatkopar East से मैदान में सबसे गरीब प्रत्याशी Nityanand Sharma