INI-CET 2021: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET 2021) जनवरी सेशन के आधार पर ऑन द स्पॉट एडमिशन के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. उम्मीदवार लिस्ट में अपना नाम जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जा सकते हैं.
INI-CET 2021 के अर्हक उम्मीदवारों को 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना था और फिजिकल रूप से आवंटित मेडिकल कॉलेजों को आज सुबह 9 से 11 बजे के बीच रिपोर्ट करना था. फाइनल सीट का आवंटन INI-CET स्कोर, कक्षा 12 की मार्कशीट और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के आधार पर किया गया है.
यहां देखें- INI-CET 2021 की डायरेक्ट लिंक ऑन-स्पॉट एडमिशन की लिस्ट
INI-CET 2021 On-Spot Admissions list:यहां ऐसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं.
स्टेप 2- ‘list of registered candidates' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- लिस्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, रैंक, कोर्स और कैटेगरी का नाम प्रदर्शित होगा.
स्टेप 4- भाग लेने वाले संस्थान पंजीकृत उम्मीदवारों को अपनी कट-ऑफ और MBBS सीट-मैट्रिक्स के आधार पर प्रवेश की पुष्टि करेंगे.
INI-CET 2021 प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले संस्थानों में AIIMS की आठ शाखाएं, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (PGIMER) चंडीगढ़, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज (NIMHANS), बेंगलुरु और जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल शामिल हैं.