IIT JAM Exam 2023: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 10 नवंबर को, आवेदन फॉर्म में कर सकेंगे सुधार

IIT JAM 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी जैम परीक्षा 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को 10 नवंबर को खोलेगा. आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in से उम्मीदवार अपने फॉर्म में सुधार या बदलाव कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IIT JAM Exam 2023: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 10 नवंबर को खुलेगी
नई दिल्ली:

IIT JAM 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati) जैम 2023 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को खोलने जा रहा है. आईआईटी जैम परीक्षा 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 10 नवंबर 2022 को खोल दी जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार जैम आवेदन फॉर्म में किसी तरह का सुधार या बदलाव करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट  jam.iitg.ac.in पर जाएं. आवेदन फॉर्म में सुधार की जानकारी JAM वेबसाइट पर जारी की गई है. इसमें लिखा है, "10 नवंबर, 2022 से एप्लिकेशन में कुछ डेटा में बदलाव की अनुमति दी जाएगी."  बता दें कि जैम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 अक्टूबर को बंद कर दी गई थी. 

दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी फर्स्ट ईयर की क्लास आज से शुरू

जैम 2023 परीक्षा (JAM 2023 examination) का आयोजन अगले साल 12 फरवरी को होना है. यह परीक्षा सात विषयों के कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. जैम 2023 परीक्षा का रिजल्ट 22 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा. 
आईआईटी गुवाहाटी विभिन्न संस्थानों में एमएससी, एमएससी टेक्नोलॉजी, एमएससी-एमटेक ड्यूल डिग्री, एमएस (आर), ज्वाइंट एमएससी पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री और इंटिग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए जैम 2023 की आयोजन करता है.

जैम स्कोर के जरिए छात्रों को एनआईटी (NIT), आईआईएससी (IISc), डीआईएटी (DIAT), आईआईईएसटी (IIEST), आईआईएसईआर, पुणे (IISER), आईआईएसईआर भोपाल (IISER), आईआईपीई (IIPE), जेएनसीएएसआर (JNCASR), एसएलआईईटी (SLIET) सहित में प्रवेश मिलेगा.

Advertisement

जेएनयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, jnuee.jnu.ac.in से करें चेक 

Advertisement

IIT JAM 2023: एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार जैम की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in जाएं.

2.फिर होमपेज पर 'JOAPS 2023: कैंडिडेट पोर्टल' लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल ईमेल एड्रेस या इनरॉलमेंट आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड आदि दर्ज करें.

4.JAM 2023 आवेदन पत्र में आवश्यक परिवर्तन करें.

5.अंत में आवेदन में जो सुधार किया है, उसकी जांच कर लें. 

CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट पर आया ये नया अपडेट

Advertisement

Video: शाहरुख खान अपने 57वें बर्थडे पर मन्नत के बाहर फैंस से मिले

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article