IIT Guwahati New Certification Courses: आईआईटी से पढ़ाई की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट के लिए खुशखबरी है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Guwahati) गुवाहाटी जल्द ही नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है. संस्थान में ई एंड आईसीटी एकेडमिक (E&ICT Academy) डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और वेब डेवलपमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए अल्माबेटर (AlmaBetter) के साथ साझेदारी की है. अल्माबेटर देश के अग्रणी ऑनलाइन शिक्षा प्रदाताओं में से एक है जो छात्रों को चुनौतीपूर्ण आधुनिक करियर के लिए शिक्षित और तैयार करने में मदद करता है. इस नए सर्टिफिकेट कोर्स से स्टूडेंट फुल स्टैक वेब डेवलपमेंट, फुल स्टैक डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में एडवांस्ड सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकेंगे.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), आईआईटी और एनआईटी ने आईआईटी गुवाहाटी में ई एंड आईसीटी एकेडमिक बनाने के लिए सहयोग किया. ई एंड आईसीटी एकेडमिक, आईआईटी गुवाहाटी और अल्माबेटर इस सहयोग के माध्यम से छात्रों को पढ़ाने और डेटा साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और अन्य विशेषज्ञ क्षेत्रों में रोजगार हासिल करने की संभावनाओं को बढ़ाने का प्रयास करते हैं.
IIT कानपुर ने लॉन्च किया चार नए पीजी कोर्स, एडमिशन के लिए नहीं चाहिए GATE स्कोर
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पाठ्यक्रम को ई एंड आईसीटी एकेडमिक, आईआईटी गुवाहाटी द्वारा डेवलप और मान्य है. अल्माबेटर के साथ पंजीकरण करने वाले स्टूडेंट को ई एंड आईसीटी एकेडमिक, आईआईटी गुवाहाटी से एक एक्स्ट्रा एडवांस्ड सर्टिफिकेट प्राप्त होगा, जिससे छात्रों को आईआईटी-सर्टिफायड वैश्विक स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.
आईआईटी गुवाहाटी के इस प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले छात्रों को संस्थान के फैकल्टी मेंबर द्वारा दिए गए गेस्ट लेक्चर में भाग लेने के साथ कैंपस के भीतर भी एक्सपोल करने का मौका मिलेगा. इस सर्टिफिकेट कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट के सीवी में आईआईटी जुड़ जाएगा, जिससे जॉब ऑप्शन के नए द्वार खुल जाएंगे.