स्ट्रेस कम करने के लिए टीचरों के साथ स्टूडेंट्स करेंगे Walk एंड Talk, IIT गुवाहाटी की नई पहल

तनाव को दूर करने के लिए आईआईटी गुवाहाटी ने एक नया कदम उठाया है. अगले सेशन से स्टूडेंट्स और टीचर सुबह वॉक पर जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

IIT Guwahati: आज के समय में हर इंसान तनाव से लड़ रहा है. किसी को ज्यादा है तो किसी को कम है. तनाव के कारण स्टूडेंट्स आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं. इसके लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. तरह-तरह के मुहीम चलाकर स्टूडेंट्स को जागरूक किया जा रहा है.छात्रों की आत्महत्या के मामले को देखकर आईआईटी  गुवाहाटी ने एक अच्छी पहल की है.नए सेशन से आईआईटी गुवाहाटी में टीचरों और स्टूडेंट्स को वॉक और टॉक करने जाया करेंगे जिससे वह अपने मन की पेरशानी को दूर कर सके.

सुबह-सुबह होगी वॉक एंड टॉक

सुबह के समय छात्र अपने गुरू के साथ सैर करेंगे जिससे उनका तनाव कम हो. छात्र को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए अनिवार्य रूप से उनकी काउंसिलिंग के साथ नियमित मेडिकल जांच भी करनी होगी. तनाव दूर करने के लिए हॉस्टल में स्पेशनल वर्कशॉप भी होगा ताकि स्टूडेंट्स अपने हर चुनौती के लिए खुद को तैयार कर सके. इसके अलावा स्टूडेंट्स की अनिवार्य काउंसलिंग के साथ नियमित मेडिकल जांच भी होगी. 

मेंटल हेल्थ पर पूरा ध्यान दिया जाएगा

आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक देवेंद्र जालीहल ने कहा कि छात्र मानसिक रूप से स्वस्थ् रहें इसके लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं. एक काउंसलिंग क्लब के जरिए छात्र एक-दूसरे की समस्याओं को सुनने और समाधान के तौर पर विचार करेंगे. इसमें एक्सपर्ट की टीम भी उनकी मदद करेगी. IIT गुवाहाटी में छात्रों के हॉस्टल में भारतीय सेना के सैनिक रह चुके सैनिकों को तैनात किया जाएगा.  पूर्व सैनिकों की जिम्मेदारी छात्रों से नियमित बात करने की होगी और उनके बात या स्वभाव की जानकारी मनोचिकित्सकों को देनी होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-होली के कारण 15 मार्च को परीक्षा में शामिल न होने वाले 12वीं के छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका : CBSE

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Navi Mumbai International Airport का June में होगा उद्घाटन, Gautam Adani ने दौरा कर दी जानकारी