IIT बॉम्बे CEED, UCEED 2024 स्कोरकार्ड आज जारी करेगा, यूसीईईडी काउंसलिंग 14 मार्च से शुरू 

CEED, UCEED 2024 Scorecard: आईआईटी बॉम्बे आज सीईईडी, यूसीईईडी 2024 स्कोरकार्ड जारी करेगा. यह स्कोरकार्ड एक साल के लिए वैलिड होता है. छात्रों को आईआईएससी बैंगलोर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी और अन्य एलआईटी और डिजाइन स्कूलों में प्रवेश मिलता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IIT बॉम्बे CEED, UCEED 2024 स्कोरकार्ड आज जारी करेगा
नई दिल्ली:

CEED, UCEED 2024 Scorecard: सीईईडी, यूसीईईडी 2024 स्कोरकार्ड का स्टूडेंट लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट है कि आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बॉम्बे आज, सोमवार, 11 मार्च को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (CEED 2024), अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन  (UCEED 2024) के लिए स्कोरकार्ड जारी करेगा. सीईईडी, यूसीईईडी स्कोरकार्ड केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए जारी किए जाएंगे. सीईईडी स्कोरकार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट, ceed.iitb.ac.in और यूसीईईडी 2024 स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं. सीईईडी, यूसीईईडी 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

एक साल के लिए वैलिड

सीईईडी, यूसीईईडी परीक्षा 21 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 3 घंटे के लिए आयोजित की गई थी. सीईईडी के नतीजे 6 मार्च 2024 को जबकि यूसीईईडी रिजल्ट 8 मार्च को घोषित किए गए थे. वहीं दोनों प्रवेश परीक्षा के लिए आंसर-की 8 फरवरी 2024 को जारी की गई थी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक कॉमन मेरिट रैंक प्राप्त होगी. सीईईडी, यूसीईईडी स्कोरकार्ड जारी ने की तारीख से एक साल तक के लिए वैलिड होता है. 

NEET MDS 2024 रजिस्ट्रेशन की आज है अंतिम तारीख, परीक्षा तारीख के साथ एग्जाम पैटर्न

आईआईएससी बैंगलोर, आईआईटी में मिलेगा दाखिला

आईआईटी बॉम्बे ने बीडीएस और एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीईईडी, यूसीईईडी परीक्षा आयोजित की. सीईईडी, यूसीईईडी 2024 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर (IISc Bangalore), आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद और अन्य एलआईटी और डिजाइन स्कूलों में एडमिशन मिलता है.

Advertisement

NEET 2024: अगर आप भी कर रहे हैं नीट परीक्षा की तैयारी, तो जान ले ये नियम, इस साल भी नीट यूजी के लिए हैं कुछ कड़े नियम

Advertisement

यूसीईईडी 2024 काउंसलिंग

यूसीईईडी 2024 प्रवेश परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए आईआईटी बॉम्बे काउंसलिंग का आयोजन करेगा. इस साल यूसीईईडी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू होंगे, जो 31 मार्च तक चलेंगे. यूसीईईडी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया तीन राउंड में होगी. यूसीईईडी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन की घोषणा 10 अप्रैल को की जाएगी. वहीं राउंड 2, 3 सीट अलॉटमेंट 10 मई और 10 जून 2024 तक जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार होंगी, जानें किस साल से लागू होगा नियम 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध