आईआईटी बांबे ने शुरू की CEED और  UCEED 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

UCEED, CEED 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बांबे ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आईआईटी बांबे ने शुरू की CEED और  UCEED 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
नई दिल्ली:

UCEED, CEED 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बांबे (IIT Bombay) ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन  (CEED 2023) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 30 सितंबर से शुरू कर दी है. सीईईडी और यूसीईईडी 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन अगले साल 22 जनवरी को किया जाना है. सीईईडी 2023 ( CEED 2023) के लिए उम्मीदवार ceed.iitb.ac.in/2023 पोर्टल पर जबकि यूसीईईडी (UCEED 2023) के लिए uceed.iitb.ac.in/2023 पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2022 तक इन दोनों प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

JNU Admission 2022: जेएनयू फर्स्ट मेरिट लिस्ट की ये अपडेट देखें, जानें कब जारी होगी लिस्ट और कब से होगी क्लास 

यूसीईईडी (UCEED 2023) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. वहीं सीईईडी (CEED 2023) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का तीन वर्षीय बैचलर डिग्री का होना अनिवार्य है. 

Advertisement

UCEED में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार IIT बॉम्बे, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIITDM जबलपुर में बैचलर ऑफ डिज़ाइन (BDes) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, सीईईडी योग्य उम्मीदवारों को डिजाइन में मास्टर ऑफ डिजाइन (MDes) और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा.

Advertisement

UCEED 2023: रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें

1. यूसीईईडी ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल uceed.iitb.ac.in पर जाएं.

2.यूसीईईडी 2023 पंजीकरण फॉर्म भरें.

3.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

4.आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5.यूसीईईडी पंजीकरण फॉर्म 2023 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

IGNOU के एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्दी भरे फॉर्म 

Advertisement

CEED 2023: रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें

1.सीईईडी ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल पर जाएं ceed.iitb.ac.in पर जाएं.

2.: सीईईडी 2023 आवेदन पत्र भरें

3.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

4.आवेदन शुल्क का भुगतान करें

5. सीईईडी 2023 आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें

BPSC 67th Prelims Exam: बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा आज, रिपोर्टिंग टाइम और दिशानिर्देश की डिटेल 

Advertisement

बिहार : क्या 'कॉन्डोम वाली टिप्पणी' से हुई IAS की फजीहत ने अन्य अधिकारियों को दिया संदेश?

Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...