IIT-Bombay GATE 2021 answer key: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने 26 फरवरी को हुई ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के लिए आंसर की जारी कर दी है. छात्र प्रारंभिक आंसर की वेबसाइट- gate.iitb.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
छात्र GATE 2021 की आंसर की के खिलाफ 2 मा्र्च से 4 मार्च तक ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं.अभ्यर्थियों को हर ऑब्जेक्शन के लिए 500 रुपये फीस देनी होगी. ऑब्जेक्शन का अध्ययन किया जाएगा और जिन्हें सही माना जाएगा उन्हें फाइनल आंसर की में शामिल किया जाएगा.
GATE answer key 2021: कैसे ऑब्जेक्शन दर्ज करें.
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - gate.iitb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- "answer key objection link" ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- अब जो प्रश्न आपको गलत लगे, उस पर क्लिक करें, तर्क लिखें, सहायक दस्तावेज़ सबमिट करें.
स्टेप 5- फीस का भुगतान करें और सबमिट करें.
बता दें, GATE परिणाम 22 मार्च को जारी किया जाएगा. परिणाम की घोषणा की तारीख से स्कोर तीन साल की अवधि के लिए वैध रहता है.
COVID-19 महामारी के कारण सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश 6, 7, 13, 14 फरवरी को आयोजित किया गया था आपको बता दें, IIT बॉम्बे GATE 2021 के लिए रिस्पॉस शीट आधिरकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जारी कर दी है. कुल 7,11,542 रिस्पॉन्स शीट अब लाइव हैं.