IIT बॉम्बे के 85 छात्रों को मिला एक-एक करोड़ रुपये का पैकेज, स्टूडेंट को मिले Apple, Google से ऑफर

​​​​​​​IIT Bombay Latest News: देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) बॉम्बे के 85 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में एक-एक करोड़ रुपये के पैकेज वाली नौकरियां हासिल की हैं. वहीं 63 छात्रों को अन्य देशों में नौकरियों की पेशकश की गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IIT बॉम्बे के 85 छात्रों को मिला एक-एक करोड़ का पैकेज
नई दिल्ली:

IIT Bombay Latest News: आईआईटी का डंका बजता है, चाहे वह पढ़ाई की बात हो या फिर प्लेसमेंट की. लेटेस्ट अपडेट में देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) बॉम्बे के 85 छात्रों को एक-एक करोड़ का पैकेज मिला है. आईआईटी बॉम्बे के कैंपस प्लेसमेंट में 85 छात्रों को एक-एक करोड़ रुपये की पैकेज वाली नौकरियां मिली हैं. वहीं यहां के 63 छात्रों को अन्य देशों में नौकरियों की पेशकश की गई है.आईआईटी बॉम्बे पहले चरण के कैंपस प्लेसमेंट में1,188 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है.

CBSE बोर्ड परीक्षा पर आई बड़ी खबर, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट रीवाइज्ड, इन पेपरों की तारीखों में हुआ बदलाव

एप्पल, गूगल से मिले ऑफर

आईआईटी बॉम्बे ने बताया कि इस बार कैंपस में छात्रों को नौकरी की पेशकश करने वाली टॉप कंपनियों में एसेंचर, एयरबस, एयर इंडिया, एप्पल, आर्थर डी. लिटिल, बजाज, बार्कलेज, कोहेसिटी, दा विंची, डीएचएल, फुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, जीई-आईटीसी, ग्लोबल एनर्जी एंड इनवायरॉन और गूगल शामिल है. पहले चरण के प्लेसमेंट में 388 कंपनियों ने 1,340 स्टूडेंट्स को ऑफर दिए हैं. पहले चरण की प्लेसमेंट के लिए 60 प्रतिशत स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन किया. 

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

देश नहीं विदेश से आए ऑफर

आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट को देश ही नहीं विदेश से भी ऑफर मिले हैं. संस्थान ने बताया, 'जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में नौकरियों के कुल 63 प्रस्ताव मिले हैं.''

Winter Vacation in Delhi: दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां अनाउंसड, जानें कितने दिनों की रहेगी छुट्टी और कब खुलेंगे स्कूल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन
Topics mentioned in this article