IIFT 2021 Answer Key: आज है ऑब्जेक्शन दर्ज करने का आखिरी दिन, जानें- कैसे भरना है फॉर्म

यदि कोई उम्मीदवार IIFT आंसर की में कोई गलती पाता है, तो वह ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकता है. बता दें, ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आज आखिरी तारीख है. उम्मीदवारों को हर चैलेंज के लिए 1000 रुपये देने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

IIFT 2021 Answer Key: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट - iift.nta.nic.in पर 28 जनवरी को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT 2021) आंसर की जारी की थी.

परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवारों को IIFT आंसर की डाउनलोड करने के लिए अपनी ब्रांच का उपयोग करके लॉगिन करना होगा, यदि कोई उम्मीदवार IIFT आंसर की में कोई गलती पाता है, तो वह ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकता है. बतादें, ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आज आखिरी तारीख है. उम्मीदवारों को हर चैलेंज के लिए 1000 रुपये दर्ज करने होंगे.

IIFT 2021 Answer Key:  जानें- कैसे फाइल करें ऑब्जेक्शन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  iift.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  “Display question paper and challenge answer key (only for Indian candidates)” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  “Through application number and password” टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 4- मांगी गई सभी प्रकार की डिटेल्स भरें और “Sign In” पर क्लिक करें.

स्टेप 5- IIFT 2021 answer key आपके कंप्यूटर पर दिखने लगेगी.

स्टेप 6- यदि कोई उम्मीदवार कोई गलत उत्तर पाता है और ऑब्जेक्शन उठाना चाहता है तो वह “Options ID Claimed” पर क्लिक कर सकता है.

स्टेप 7-  सही क्लेम दर्ज करने के बाद  “Save your claims” पर क्लिक करें.

स्टेप 8- अब फीस भरने के लिए  “Proceed for payment” पर क्लिक करें.  इसी के साथ भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने