IGNOU TEE June 2024: इग्नू टीईई परीक्षा के नतीजे घोषित, 7 जून से 15 जुलाई तक चली थी परीक्षा, डायरेक्ट लिंक से चेक करें 

IGNOU TEE June 2024 Result: इग्नू नेटीईई जून 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इग्नू टीईई जून 2024 (IGNOU TEE June 202) परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IGNOU टीईई परीक्षा के नतीजे घोषित, 7 जून से 15 जुलाई तक चली थी परीक्ष
नई दिल्ली:

IGNOU TEE June 2024 Result: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टीईई जून 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इग्नू जून 2024 टीईई यानी टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE June 202) परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इग्नू जून 2024 टीईई रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट को अपने इनरोलमेंट नंबर का प्रयोग करना होगा. इग्नू ने जून 2024 टीईई 2024 परीक्षा का आयोजन 7 जून से 15 जुलाई 2024 तक किया था. यह परीक्षा इग्नू के विभिन्न अंडरग्रेजुएट (UG) पोस्ट ग्रेजुएट (PG), डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्रामों के लिए आयोजित की गई थी. IGNOU TEE June 2024 Result: डायरेक्ट लिंक

GATE 2025: गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, एग्जाम डेट, योग्यता और एग्जाम पैटर्न को समझें

टीईई जून 2024 पासिंग क्राइटेरिया

इग्नू के यूजी छात्रों के लिए सभी एकेडमिक स्पेशफिक पाठ्यक्रमों के लिए पासिंग क्राइटेरिया 35 प्रतिशत है, हालांकि बीसीए, बीएलआईएस जैसे प्रोफेशल यूजी पाठ्यक्रमों में पासिंग क्राइटेरिया 40 प्रतिशत है. पीजी और डिप्लोमा कोर्स पास करने के लिए, छात्रों को थ्योरी और असाइनमेंट दोनों में ही पास होना होता है. पास होने के लिए थ्योरी पेपर में स्टूडेंट को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और असाइनमेंट में भी न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है. ओवरऑल पास होने के लिए छात्रों को टर्म एंड एग्जाम के साथ-साथ असाइनमेंट में भी 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

NEET 2024 पास हैं तो एमबीबीएस में दाखिले के लिए जानें तमिलनाडु के टॉप मेडिकल कॉलेज, NIRF 2024 रैंकिंग भी देखें

Advertisement

इग्नू टीईई 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check IGNOU JUNE TEE 2024 Result

  • सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर स्टूडेंट सपोर्ट ऑप्शन के मेन्यु बार में रिजल्ट्स पर क्लिक करें. 

  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. 

  • यहां टर्म एंड ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. 

  • यहां पूछे गए क्रेडेंसियल यानी इनरोलमेंट नंबर का प्रयोग करें. 

  • ऐसा करने पर टीईई रिज्लट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी. 

  • अब इग्नू टीईई जून 2024 रिजल्ट चेक कर डाउनलोड करें.

Elon Musk का अनोखा जॉब ऑफर, काम नहीं बल्कि पैदल चलने पर मिलेंगे 28 हजार रुपये

18 जून की परीक्षा हुई थी स्थगित

इस साल इग्नू की टीईई जून 2024 परीक्षा 7 जून से 15 जुलाई तक आयोजित की गई थी. वहीं इग्नू ने 18 जून को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया था. क्योंकि उस दिन एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा 2024 परीक्षा आयोजित करने वाले था. इग्नू ने 18 जून को होने वाले सभी पेपर को 23 जून को आयोजित किया था. अन्य सभी परीक्षाएं टर्म एंड परीक्षा जून 2024 की डेटशीट के अनुसार हुई थी. बता दें कि इग्नू जून टीईई 2024 प्रैक्टिकल परीक्षा 15 जुलाई से 26 जुलाई तक हुई थी. वहीं एमसीए, सीएमएडी, पीजीडीसीए और कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) जैसे अन्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 जुलाई से 19 अगस्त तक आयोजित की गई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में
Topics mentioned in this article