इग्नू ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने सोमवार को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और अन्य कार्यक्रमों में नामांकन के लिए नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इग्नू ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की
नई दिल्ली:

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने सोमवार को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और अन्य कार्यक्रमों में नामांकन के लिए नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की. विश्वविद्यालय के अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इग्नू में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है. अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''जुलाई 2023 के सभी कार्यक्रमों के लिए नए सिरे से प्रवेश की प्रक्रिया आज से शुरू हुई। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना संसद द्वारा पारित अधिनियम के तहत 1985 में हुई. यह विश्वविद्यालय सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और स्नातक की डिग्री प्रदान करता है. सभी कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का अनुपालन करते हैं.

IGNOU Admission: कम फीस में प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं या फिर रेगलुर डिग्री तो इग्नू जुलाई 2023 री-रजिस्ट्रेशन के लिए Apply करें

IGNOU January 2023 Admission: इग्नू की लेटेस्ट अपडेट, जनवरी सत्र 2023 री-रजिस्ट्रेशन के लिए किया 

NEET 2023: एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चाहते हैं दाखिला तो जानिए पिछले साल का नीट कट-ऑफ और स्कोर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: त्योहार पर शहर-शहर क्यों मचा है बवाल?
Topics mentioned in this article